Advertisement

यूपी में युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. युवक पिछले एक दिन से लापता था. उसकी लाश शुक्रवार को बरामद हुई.

युवक की खून से लथपथ लाश जंगल में मिली युवक की खून से लथपथ लाश जंगल में मिली
परवेज़ सागर
  • सहारनपुर,
  • 13 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. युवक पिछले एक दिन से लापता था. उसकी लाश शुक्रवार को बरामद हुई.

यह वारदात बेहट थाना क्षेत्र की है. बेहट कस्बा निवासी 25 वर्षीय सजल रोज की भांती गुरुवार को खाना खाकर घर से टहलने के लिए निकला था. लेकिन जब वह बहुत देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

शुक्रवार की सुबह बेहट थाना क्षेत्र के बेलका गांव के जंगल में गांव के कुछ लोगों ने एक युवक का शव देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी. जिसकी पहचान सजल के रूप में हुई है. उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या की गयी है.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने सजल के चाचा की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement