Advertisement

दो परिवारों में खूनी संघर्ष, एक महिला की मौत

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दो परिवारों के बीच हुए झगड़े ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. जिसमें गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य महिला सहित तीन लोग घायल हो गए.

गंगोह पुलिस थाने के बाहर खड़ी एक घायल महिला (फाइल फोटो) गंगोह पुलिस थाने के बाहर खड़ी एक घायल महिला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • सहारनपुर,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दो परिवारों के बीच हुए झगड़े ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. जिसमें गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य महिला सहित तीन लोग घायल हो गए.

यह वारदात थाना गंगोह के मोहल्ला कुरेशियान में हुई. स्थानीय निवासी राशिद और वाजिद के परिवार के बीच पशुओं की गाडी को लेकर रंजिश चल रही है. बुधवार को दोनों परिवारों के बच्चे में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसी बात को लेकर राशिद पक्ष के लोगों ने वाजिद के घर पहुंचकर उन पर लाठी डण्डों और अवैध हथियारों से हमला कर दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि इस संघर्ष में गोलीबारी भी हुई. इसी दौरान गोली लगने से वाजिद की 45 वर्षीय पत्नी महमूदा की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला भूरी सहित फैजान, शाईरा और मोहम्मद कय्यूम नामक लोग घायल हो गए. इन सभी को उपचार के लिये चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक शर्मा के मुताबिक इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
 
इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement