Advertisement

सुशांत की मौत के बाद साहिल खान का खुलासा, मुझे भी फिल्मों से निकलवाया गया

साहिल ने लिखा- बहुत कम लोगों के साथ जिंदगी में ऐसा होता है कि अपनी पहली फिल्म स्टाइल के बाद इंडिया के टॉप फिल्म मैगजीन के कवर पर सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ फोटो छपे.

साहिल खान साहिल खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड का स्याह सच निकल कर सामने आ रहा है. ग्लैमर और चमक-दमक भरी दुनिया के पीछे क्या कुछ दर्शकों की नजर से छिपा रह जाता है ये कड़वा सच धीरे-धीरे लोगों के सामने आ रहा है. तमाम सेलेब्स पोस्ट करके बॉलीवुड में खुद के साथ हुए अन्यायों की कहानी शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्म स्टाइल से मशहूर हुए एक्टर साहिल खान ने भी एक पोस्ट करके अपनी कहानी शेयर की है और सलमान खान व शाहरुख खान पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है. साहिल ने स्टारडस्ट मैगजीन का वो कवर पेज शेयर किया है जिसमें उनकी तस्वीर शाहरुख खान और सलमान खान के साथ छपी थी. उनकी तस्वीर के नीचे लिखा गया था कि शहर में एक नया खान आ गया है.

इस कवर पेज को शेयर करते हुए साहिल ने लिखा, "बहुत कम लोगों के साथ जिंदगी में ऐसा होता है कि अपनी पहली फिल्म स्टाइल के बाद इंडिया के टॉप फिल्म मैगजीन के कवर पर, दो इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ हो... मगर उनमें से एक सुपरस्टार को बहुत बुरा लगा. जबकि मैं तो नया था, उनका फैन था, कमजोर था."

Advertisement

सुशांत की तरह डिप्रेशन में था ये 'जोकर', निधन के बाद मिला ऑस्कर

सुशांत के दोस्त और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से हुई पूछताछ, कही ये बात

सुशांत ने उनका असली चेहरा दिखा दिया

साहिल ने लिखा, "फिर भी वो मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे और फिर कई फिल्मों से मुझे निकलवा दिया, नाम बड़े और दर्शन छोटे, गेस करो कौन?? मुझे आज उनसे जरा सा भी फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत ने उनका सच्चा असली चेहरा दिखा दिया. दुनिया के वो लोग नई टैलेंट्स से कितना डरते हैं. साहिल ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि 20 साल में जॉन अब्राहम के अलावा कोई नहीं आया इंडस्ट्री में बड़ा स्टार क्योंकि कोई आने ही नहीं देता, इस बारे में सोचिएगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement