Advertisement

साहित्य आज तक: इन 20 वजहों से असफलताओं से बेफिक्र हैं अनुपम खेर

बॉलीवुड एक्टर ने साहित्य आजतक के मंच पर अपनी आने वाली किताब के बारे में बात की और केजरीवाल पर निशाना साधा. जानें क्या खास बातें रही इस सेशन की...

अनुपम खेर अनुपम खेर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

साहित्य आजतक के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने कहा कि लोगों को हंसाना बहुत मुश्किल है. हमारा देश बहुत आगे जाने वाला है, बस जरूरत है हमें आपस में एक होने की. उन्होंने अपनी आने वाली किताब 'बेस्ट थिंग अबाउट यू इज यू' के बारे में भी बताया. इस सेशन का नाम Not An Accidental Nationalist था. अनुपम खेर ने इसके अलावा जानें इस कार्यक्रम में अनुपम खेर की खास बातें...

Advertisement

1. अमेरिका में हुए चुनाव ने यह साबित कर दिया 'कुछ भी हो सकता है'.

2. एक जमाने में बॉलीवुड और कालेधन का चोली दामन का साथ हुआ करता था.

3. यूथ हमारे देश की ताकत है. ये आजाद हिंदुस्तान में पैदा हुए हैं.

4. कुछ लोग तकलीफ से रोते हैं और कुछ तकलीफों से सीखते हैं.

5. मेरा मुकाबला नए लोगों से है.

6. ए एम हैप्पी को टू बी अनुपम खेर.

7. लोगों की गाली मेरे लिए आशीर्वाद की तरह है.

8. इंडिया अगेन्स्ट करप्शन आंदोलन में जंतर मंतर पर मैंने पहली बार इतने झंड़े देखे थे.

9. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, आज केजरीवाला भष्ट्राचार दूर करने के अलावा सब कुछ कर रहे हैं.

10. आप अपना जीवन वैसे जीएं जैसे आप चाहते हों कि आपके बच्चे जीवन जीएं.

Advertisement

11. पूरी कोशिश हो रही है कि कैसे इस सरकार को 2019 में दोबारा मौका न दें.

12. हमारे प्रधानमंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और हमें उनके साथ खड़े होने की जरूरत है.

13. अरविंद केजरीवाल अपनी तुलना नरेंद्र मोदी जी से करते हैं.

14. मैं अपने पिता को हर रोज कहता हूं 'आई लव यू'.

15. पिताजी ने मेरी हार सेलिब्रेट कर मुझे जीतना सीखाया.

16. मैं 27 दिन रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोया हूं.

17. जब छोटे शहर का एक लड़का धोनी कप्तान बन सकता है तो जीवन में कुछ भी हो सकता है.

18. अगर मैं अपने किरदार को पर्दे पर शो न करूं तो आपको कैसे पता चलेगा कि मेरा किरदार क्या है.

19. असफलता से डर नहीं लगता बस सेहत ठीक रहनी चाहिए.

20. भावनाओं को जाहिर करना बेहद जरूरी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement