Advertisement

बनने से पहले कई बार रिजेक्ट हुई शाहिद- करीना की फिल्म जब वी मेट, इम्तियाज ने बताया

इम्तियाज अली से जब पूछा कि आखिर जब वी मेट और हैरी मेट सेजल के बीच ऐसा कौन सा फर्क हो गया कि एक फिल्म चल गई और एक फ्लॉप हो गई? तो जानिए उनका जवाब

इम्तियाज अली इम्तियाज अली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

मशहूर फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने साहित्य आज तक पर मॉड्रेटर अंजना ओम कश्यप के साथ फिल्ममेकिंग की दुनिया से जुड़े तमाम मुद्दों पर बातचीत की. बातचीत के दौरान इम्तियाज ने फिल्मों के हिट और फ्लॉप होने से जुड़ी बातों पर अपने विचार व्यक्त किए और साथ ही अपनी उस फिल्म के बारे में भी बताया जिसके बनने से पहले कई बार अलग-अलग जगहों पर रिजेक्ट किया गया था.

Advertisement

साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें

इम्तियाज अली से जब मॉड्रेटर अंजना ओम कश्यप ने पूछा कि आखिर जब वी मेट और हैरी मेट सेजल के बीच ऐसा कौन सा फर्क हो गया कि एक फिल्म चल गई और एक फ्लॉप हो गई. इसके जवाब में इम्तियाज ने कहा, "शायद अच्छी नहीं बनी होगी." बाद में फिल्म जब वी मेट पर उन्होंने अपने विचार साझा किए और बताया कि इस फिल्म को एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और न जाने कहां कहां से रिजेक्ट किया गया था.

साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें

इम्तियाज ने कहा कि इस फिल्म को रिजेक्ट होते होते इतना वक्त बीत गया कि शायद मुझे लगा कि वो वक्त आ गया था जब बाकियों ने रिजेक्ट किया और जनता ने इसे स्वीकार कर लिया. जब हैरी मेट सेजल के फ्लॉप होने पर जब इम्तियाज से बड़े स्टार्स को कास्ट करने से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "फिल्म में बड़ा स्टार है या छोटा इससे मुझे जातीय तौर पर कोई नुकसान नहीं होता है."

फिल्म बनाता हूं क्योंकि बनाना चाहता हूं

Advertisement

इम्तियाज ने बताया, "काम करते वक्त कलाकारों का बहुत सेलफिश मकसद होता है कि काम अच्छा हो सके. वह अपनी निजी जिंदगी या बाकी चीजों के चलते इसे खराब नहीं होने देना चाहते." उन्होंने बताया कि फिल्म बनाते वक्त मैं ये नहीं सोच रहा होता कि थोड़ा सा तड़का डाल दूं और पब्लिक मुझे ढेर सारे पैसे दे दे. मैं फिल्म इसलिए बनाता हूं क्योंकि कोई कहानी है जिसे मैं सुनाना चाहता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement