Advertisement

शाहरुख के फैन हैं डायरेक्टर आनंद, जीरो की असफलता पर कही ये बात

आनंद एल राय ने उनके साथ अपनेपन के बारे में बताया, शाहरुख इतने बड़े स्टार हैं कि जितना वक्त उन्होंने मेरे साथ काम किया और मेरे साथ बैठे, उन्होंने मुझे ये महसूस ही नहीं होने दिया कि वह इतने बड़े स्टार हैं.

आनंद एल राय आनंद एल राय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान की तीसरी फ्लॉप फिल्म जीरो का निर्देशन कर चुके डारयेक्टर आनंद एल राय ने साहित्य आज तक कार्यक्रम में फिल्म मेकिंग से जुड़ी तमाम बातों पर अपने विचार व्यक्त किए. आनंद ने 'आज का रांझणा' सेशन में मॉड्रेडर नेहा बाथम से बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म जीरो में उन्होंने शाहरुख खान को क्यों कास्ट किया.

साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

आनंद एल राय ने उनके साथ अपनेपन के बारे में बताया, "शाहरुख इतने बड़े स्टार हैं कि जितने वक्त उन्होंने मेरे साथ काम किया और मेरे साथ बैठे, उन्होंने मुझे ये महसूस ही नहीं होने दिया कि वह इतने बड़े स्टार हैं. इतना ज्यादा प्रेम है उनके भीतर कि उनके साथ काम करके मेरे भीतर और दबंगता और निडरता आ गई. उन्होंने मुझे ये सिखा दिया कि दिल से बड़ा कुछ नहीं होता."

साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें

आनंद ने कहा, "कहते हैं कि कई बार छोटे और अचानक किए गए बदलाव भी नजर लगा देते हैं. लेकिन उससे हमारे प्यार पर फर्क नहीं पड़ा. मुझे लगा कि कहीं न कहीं उनकी और मेरी जरूरत थी कुछ बदल देने की. कई बार आप कामयाब हो जाते हैं कई बार आप नहीं होते हैं. हम दोनों जुड़े थे ताकि अपने-अपने जीवन और अपनी-अपनी कहानियों में कुछ नया कर सकें. वो हमने करने की कोशिश की."

Advertisement

फिर शाहरुख के साथ काम करेंगे आनंद-

"हालांकि कई बार आप कामयाब हो जाते हैं और कई बार नहीं होते. हमने चीजों को बदलने की कोशिश की थी और हम एक बार फिर से ऐसा ही करेंगे." आनंद के इस बयान को उनकी शाहरुख खान के साथ बन रही अगली फिल्म के बारे में आ रही खबरों के बारे में पुष्टि माना जा रहा है. बता दें कि खबर है कि शाहरुख कटरीना कैफ के साथ एक और फिल्म बनाएंगे जिसका निर्देशन आनंद एल राय करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement