
साहित्य आजतक 2019 की शाम को सूफियाना बनाने के लिए उस्ताद चांद निज़ामी, शादाब फरीदी निज़ामी और शोहराब फरीदी निज़ामी समेत पूरी टोली ने शिरकत की. इतनी ऊर्जा और उत्साह के साथ निज़ामी भाइयों ने गाने गाए कि लोग झूमते ही रह गए. गाना शुरू करने से पहले सिंगर ने कहा कि ये उनकी खुशनसीबी है कि फिर से एक बार साहित्य आजतक ने उन्हें याद किया है. उन्होंने एक शेर पढ़ कर समारोह की शुरुआत की.
इसके बाद अल्ला हू, अल्ला हू जैसे सुपरहिट सूफी साॉन्ग गाकर म्यूजिकल ग्रुप ने ये दिखा दिया कि संगीत की महफिल शाम को कितना सुरमई बनाने जा रही है. निज़ामी ब्रदर्स ने माहौल बनाए रखने के लिए कव्वाली के बीच में कुछ शेर-ओ-शायरी भी पढ़ी और हिंदू, मुसलमान को एकता की राह पर चलने का संदेश देते हुए कहा कि ह से हिंदू बने और म से मुस्लिम बने, और जब ह और म मिल गए तो जाकर हम बने.
साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें
साहित्य आजतक की सूफी शाम से पहले बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने भी कार्यक्रम के पहले दिन शिरकत की और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. जहां एक तरफ सिंगर कैलाश खेर अपने बैंड के साथ रंग जमाते नजर आए वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर अपनी ऑटोबायोग्राफी का प्रमोशन किया और अपनी पर्सनल लाइफ के इंस्पिरेशनल किस्सों का जिक्र किया.