सूफी संगीत के रंग में रंगा साहित्य आजतक, निजामी ब्रदर्स की शानदार परफॉर्मेंस

साहित्य आजतक 2019 की  शाम को सूफियाना बनाने के लिए उस्ताद चांद निज़ामी, शादाब फरीदी निज़ामी और शोहराब फरीदी निज़ामी समेत पूरी टोली ने शिरकत की. इतनी ऊर्जा और उत्साह के साथ निज़ामी भाइयों ने गाने गाए कि लोग झूमते ही रह गए.

Advertisement
2019 साहित्य आजतक, निज़ामी ब्रदर्स 2019 साहित्य आजतक, निज़ामी ब्रदर्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

साहित्य आजतक 2019 की  शाम को सूफियाना बनाने के लिए उस्ताद चांद निज़ामी, शादाब फरीदी निज़ामी और शोहराब फरीदी निज़ामी समेत पूरी टोली ने शिरकत की. इतनी ऊर्जा और उत्साह के साथ निज़ामी भाइयों ने गाने गाए कि लोग झूमते ही रह गए.  गाना शुरू करने से पहले सिंगर ने कहा कि ये उनकी खुशनसीबी है कि फिर से एक बार साहित्य आजतक ने उन्हें याद किया है. उन्होंने एक शेर पढ़ कर समारोह की शुरुआत की.

Advertisement

इसके बाद अल्ला हू, अल्ला हू जैसे सुपरहिट सूफी साॉन्ग गाकर म्यूजिकल ग्रुप ने ये दिखा दिया कि संगीत की महफिल शाम को कितना सुरमई बनाने जा रही है. निज़ामी ब्रदर्स ने माहौल बनाए रखने के लिए कव्वाली के बीच में कुछ शेर-ओ-शायरी भी पढ़ी और हिंदू, मुसलमान को एकता की राह पर चलने का संदेश देते हुए कहा कि ह से हिंदू बने और म से मुस्लिम बने, और जब ह और म मिल गए तो जाकर हम बने. 

साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें

यही नहीं निज़ामी ब्रदर्स ने हजरत अमीर खुसरो का मशहूर कलाम छाप तिलक सब छीनी रे तोसे नैना मिलाए के और मशहूर गीत तेरे रश्क-ए-कमर गाया. इसके बाद समारोह में निजामी ब्रदर्स को फरमाइशें मिलती रहीं और एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियों का सिलसिला बढ़ता रहा. फहरिश्त में अदनान सामी द्वारा गाई गई सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की कव्वाली भर दो झोली, रॉकस्टार की कव्वाली कुन फाया कुन और दमादम मस्त कलंदर भी शामिल है.

साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें

Advertisement

साहित्य आजतक की सूफी शाम से पहले बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने भी कार्यक्रम के पहले दिन शिरकत की और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. जहां एक तरफ सिंगर कैलाश खेर अपने बैंड के साथ रंग जमाते नजर आए वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर अपनी ऑटोबायोग्राफी का प्रमोशन किया और अपनी पर्सनल लाइफ के इंस्पिरेशनल किस्सों का जिक्र किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement