Advertisement

साहित्य आजतक: 6 साल की उम्र में संगीत की शुरुआत, ऐसे मिला पंकज उधास को पहला एक्सपोजर

साहित्य आजतक 2019 में तीसरे दिन मशहूर गायक पंकज उधास ने शिरकत की. इस दौरान पंकज उधास ने अपनी गायकी से महफिल में जान भर दी.

साहित्य आजतक 2019 में पंकज उधास साहित्य आजतक 2019 में पंकज उधास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

  • साहित्य आजतक 2019 का तीसरा दिन
  • पंकज उधास ने गाए कई मशहूर गाने

'साहित्य आजतक 2019' में तीसरे दिन मशहूर गायक पंकज उधास ने शिरकत की. इस दौरान पंकज उधास ने अपनी गायकी से महफिल में जान भर दी. पंकज उधास ने कार्यक्रम में कई गाने और गजलें गाईं. साथ ही पंकज उधास ने बताया कि 6 साल की उम्र में ही उनका संगीत का सफर शुरू हो गया था.

Advertisement

साहित्य आजतक की पूरी कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें...

'बड़े दिनों के बाद' विषय पर गोष्ठी में पंकज उधास ने अपनी जिंदगी के बारे में कई बातें बताईं. उन्होंने बताया कि 6 साल की उम्र में ही उनके संगीत के सफर की शुरुआत हो गई थी. घर में संगीत का माहौल था, जिसे देखकर अच्छा लगता था और उसी को देखकर शुरुआत की. पंकज उधास ने बताया कि संगीत का पहला एक्सपोजर स्कूल में प्रार्थना करने से शुरू हुआ.

पंकज उधास ने कहा, 'मैं म्युनिसिपल स्कूल में पढ़ता था. जहां बच्चे सुबह प्रार्थना गाते थे. टीचर को पता चला कि मैं अच्छा गाता हूं. वहां से फिर मुझे प्रार्थना लीड करने की जिम्मेदारी दी गई. बस वहां से मेरा गायन शुरू हुआ. वहीं उषा खन्ना ने 21 साल की उम्र में ब्रेक दिया. उस वक्त मैं कॉलेज में था.'

Advertisement

साहित्य आजतक 2019 में शामिल ले रहे अतिथियों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें....

कार्यक्रम में पंकज उधास ने कई गाने और गजलें भी गाईं. पंकज उधास ने 'जिएं तो जिएं कैसे बिन आपके...', 'चिट्ठी आई है...', 'चांदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल...', 'ना कजरे की धार, ना मोतियों के हार...' जैसे गीत गाकर महफिल को रौनक बढ़ा दी. पंकज उधास ने अपने गीत 'चिट्ठी आई है' के बारे में बताया, 'इस गीत को यूट्यूब पर एक साल में 17 मिलियन हिट मिले थे. इस गीत के साथ मुझे ऐसे अनुभव हुए हैं कि इस गीत पर अकेले मैं किताब लिख सकता हूं.'

माइक ही आईना

स्टेज परफॉर्मेंस को लेकर पंकज उधास ने बताया कि लाइव सिंगिंग में दर्शकों का ध्यान रखना होता है. लोग क्या चाहते हैं, दर्शकों का रिएक्शन कैसा है. इसका भी ध्यान रखना होता है. लाइव सिंगिंग के एक्साइटमेंट से कलाकार चार्ज हो जाते हैं. वहीं प्लेबैक सिंगिंग अपने आप में एक अलग कला है. यहां माइक ही आपका आईना होता है.

साथ ही पंकज उधास ने कहा कि हमारे यहां क्रिएटिव टैलेंट की कमी नहीं है. लेकिन आज के दौर में जो पुराने हिट गाने है उन्हीं गानों को फिर से बनाया जाता है. ऐसे में नए गानों को लेकर क्रिएटिविटी कम दिखाई देती है. पंकज उधास ने बताया कि वो लता मंगेशकर को अपना गुरु मानते हैं. लता मंगेशकर के साथ भी पंकज उधास ने कई गाने गाए हैं.

Advertisement

साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें...

'आहट' पहला एल्बम

1980 में आया एल्बम 'आहट' पंकज उधास का पहला एल्बम था. इसमें कई गजलें पंकज उधास ने गाई हैं. इस एल्बम की गजल 'तुम आए जिंदगी में तो बरसात की तरह और चल दिए तो जैसे खुली रात की तरह...' भी कार्यक्रम में पंकज उधास ने गाई. इसके अलावा उन्होंने 'निकलो न बेनकाब, जमाना खराब है...' गजल भी गाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement