Advertisement

साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार 2015 की हुई घोषणा

साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार 2015 की घोषणा कर दी गई है. इस बार 23 भाषाओं में पुरस्‍कार घोषित किए गए हैं.

Sahitya academy awards Sahitya academy awards

साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार 2015 की घोषणा कर दी गई है. इस बार 23 भाषाओं में पुरस्‍कार घोषित किए गए हैं. 6 कविता संग्रह, 6 कहानी संग्रह, चार उपन्‍यास, दो निबंध संग्रह, दो नाटक, दो समालोचना और एक संस्‍मरण के लिए पुरस्‍कार की घोषणा की गई है. यह सभी घोषित पुरस्‍कार 16 फरवरी 2016 को दिए जाएंगे.

कविता संग्रह के लिए सम्‍मानित कवि:

Advertisement

ब्रजेन्‍द्र कुमार (बोडो)
ध्‍यान सिंह (डोगरी)
रामदरश मिश्र (हिंदी)
के.वी. तिरुमलेश (कन्‍न्‍ड़)
क्षेत्री राजन (मणिपुरी)
रामशंकर अवस्‍थी (संस्‍कृत)

कहानी संग्रह के सम्‍मानित कहानीकार:

कुल सेइकिया (असमिया)
मनमोहन झा (मैथिली)
गुप्‍त प्रधान (नेपाली)
विभूति पट्टनायक (ओड़िया)
माया राही (सिंधी)
वोल्‍गा (तेलुगु)

सम्‍मानित उपन्‍यासकार:

साइरस मिस्‍त्री (अंग्रेजी)
के.आर.मीरा (मलयालम)
जसविंदर सिंह (पंजाबी)
मधु आचार्य (राजस्‍थानी)

निंबध के लिए सम्‍मनित:

रसिक शाह (गुजराती)
ए.माधवन (तमिल)

नाटक के लिए सम्‍मानित:

उदय भेंब्रे (कोंकणी)
रबिलाल टुडू (संताली)

समालोचना के लिए सम्‍मानित:

बशीर भद्रवाही (कश्‍मीरी)
शमीम तारिक (उर्दू)

संस्‍मरण के लिए सम्‍मानित:

अरुण खोपकर (मराठी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement