Advertisement

Love Aaj Kal trailer: सारा की लव आज कल का ट्रेलर देख निराश सैफ, बोले- मेरी फिल्म ज्यादा अच्छी

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर लव आज कल मूवी की ट्रेलर देख सारा के पापा और ओरिजनल फिल्म के एक्टर सैफ अली खान ने ऐसे किया रिएक्ट.

सैफ अली खान सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर लव आज कल मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोग इसे सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म लव आज कल की कॉपी बता रहे हैं. लोगों को फिल्म का ट्रेलर पसंद नहीं आ रहा है. अब सारा के पापा और ओरिजनल फिल्म के एक्टर सैफ अली खान का भी रिएक्शन सामने आ गया है. 

Advertisement

इंड‍ियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत में सैफ ने सारा-कार्तिक स्टारर लव आज कल के ट्रेलर को अपनी फिल्म के मुकाबले कमजोर बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें 2009 में दीपिका पादुकोण संग आई ओरिजनल लव आज कल ज्यादा पसंद आई थी. हालांकि, सैफ ने निर्देशक इम्त‍ियाज अली के इस एक्सपेरिमेंट को भी सराहा है. उन्होंने सारा को उनके रोल के लिए शुभकामनाएं दी है.

लोगों ने तानाजी में सैफ की एक्ट‍िंग को सराहा

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में सैफ अली खान की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर रिलीज हुई है. इस फिल्म में उन्होंने उदयभान राठौड़ नाम का नेगेट‍िव किरदार निभाया है. हालांकि, फिल्म के हीरो तानाजी यानी अजय देवगन हैं लेकिन लोगों को सैफ की एक्ट‍िंग ज्यादा इंप्रेसिव लगी. इस फिल्म में लोगों ने सैफ की बेहतरीन एक्ट‍िंग का अनुभव किया और उनके स्ट्रॉन्ग कमबैक की उम्मीद कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की लव आज कल की बात करें तो फिल्म में दो दौर की कहानी दिखाई गई है. जहां 90 के दशक वाले पार्ट में आरुष‍ि शर्मा नजर आ रही हैं वहीं मॉर्डन कहानी में सारा अली खान हैं. फिल्म का निर्देशन इम्त‍ियाज अली ने किया है. बता दें इम्त‍ियाज ने ही सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण संग लव आज कल बनाई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. अब सारा-कार्तिक की लव आज कल कितना कमाल कर पाती है, यह देखना दिलचस्प होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement