Advertisement

सुबह उठते ही भजन सुनते हैं तैमूर, ये है सैफ के लाडले की फेवरेट डिश

सैफ अली खान आगामी फिल्म में शेफ बनकर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके लाडले तैमूर को खाने में क्या पसंद है. सैफ के तैमूर के बारे किए दिलचस्प खुलासों को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

सैफ अली खान, करीना कपूर और तैमूर अली खान सैफ अली खान, करीना कपूर और तैमूर अली खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

सैफ अली खान आगामी फिल्म में शेफ बनकर आ रहे हैं. जिसमें वह एक पॉपुलर शेफ का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने करियर के लिए फैमिली को वक्त नहीं दे पाता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके लाडले तैमूर को खाने में क्या पसंद है? तैमूर जबसे पैदा हुए हैं हर किसी के फेवरेट बने हुए हैं. हर कोई जानना चाहता है कि वो क्या खाते हैं, कब हंसते हैं, कब रोते हैं, क्या पहनते हैं.

Advertisement

बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में सैफ ने तैमूर से जुड़े कई राज खोले . उन्होंने कहा, फिल्म प्रेमोशन की वजह से मैं 3 दिन से तैमूर से मिल नहीं पाया. तैमूर के मनपसंद खाने के बारे में सैफ ने कहा, इन दिनों उन्हें मैस्ड नाशपाती और कैरट पसंद है. पहली बार उन्होंने जब दूध के बाद स्वादिष्ट खाना खाया तो उनके एक्प्रेशन देखने लायक थे. हम तैमूर को दाल और मिक्स आलू देते हैं. उन्हें यह डिश बेहद पसंद है. उन्हें खाना खिलाना भी एक मजेदार टास्क है.

मम्मी करीना के बर्थडे पर गार्डन में फूल से खेल रहे हैं तैमूर, फोटो VIRAL

सैफ और करीना कोशिश करते हैं कि दोनों में से कोई एक तैमूर के साथ रहे. सैफ ने DNA को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं तैमूर को सुबह 7 बजे से उठाना शुरू कर देता हूं. उसके बाद वह अपना खाना खत्म करता है. आजकल तैमूर ने हैवी खाना लेना शुरू कर दिया है. इस दौरान हम 20 मिनट साथ बिताते हैं. इस बीच मैं तैमूर को कुछ पढ़कर सुनाता हूं, कभी गाने या नर्सरी राइमिंग. तैमूर के दिन की शुरूआत आरती सुनने से होती है. यह उसकी नैनी का आइडिया है. अगर मैं रात को 8 बजे तक घर आ जाता हूं तो वह उठा होता है. फिर हम 20 मिनट साथ में बिताते हैं. तैमूर का दिन भजन से शुरू होता है और चोपिन से खत्म.

Advertisement

हाल ही में उन्होंने फिल्म शेफ के ट्रेलर लॉन्च पर तैमूर के साथ समय बिताने पर कहा था कि जब मैं काम करता हूं, तो 7-7 की शिफ्ट करना पसंद करता हूं. ताकि मैं अपने बच्चे को सुबह और शाम को देख सकूं. करीना और मैं अपने काम को बैलेंस कर चलते हैं. इस वजह से दोनों एक-दूसरे की गैरमौजूदगी में तैमूर के साथ रहते हैं.

कुछ दिन पहले करीना कपूर खान के बर्थडे पर तैमूर की नई तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें वह तैमूर गार्डन में बैठे हैं और फूल से खेल रहे हैं. तैमूर हमेशा की तरह ही इस फोटो में भी बहुत क्यूट लग रहे हैं.

करीना इन दिनों फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं सैफ अली खान की फिल्म शेफ 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. शेफ जॉन फेवरू की साल 2014 में इसी नाम से बनी फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है. इसे राजा कृष्णा मेनन निर्देशित कर रह हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement