Advertisement

'तैमूर' पर विवाद के बाद पहली बार सैफ ने बताया- क्यों रखा बेटे का नाम

सैफ ने कहा कि उन्हें लगता है कि फिल्मों की तरह ही उन्हें बेटे का नाम रखते हुए डिस्क्लेमर देना चाहिए था- 'इस नाम का किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है.'

सैफ ने बताया कि तैमूर का मतलब होता है- लोहा. सैफ ने बताया कि तैमूर का मतलब होता है- लोहा.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

अपने बेटे का नाम तैमूर रखने पर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि तुर्की के शासक रहे 'तैमूर' से वे वाकिफ रहे हैं. सैफ ने कहा- 'तुर्किश शासक का नाम तिमूर (Timur) था और मेरे बेटे का तैमूर है. हालांकि, दोनों एक ही शब्द से आया है, लेकिन एक नाम नहीं है.'

Advertisement

बेटे का नाम तैमूर रखने पर सैफ अली खान सोशल साइट्स पर ट्रेंड करने लगे थे और हजारों लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि वे और उनकी पत्नी करीना कपूर खान को ये नाम पसंद आया, इसलिए इसे रखा गया. उन्होंने ये भी कहा कि करीना को यही नाम सबसे अधिक पसंद आया. सैफ ने कहा कि उन्हें लगता है कि फिल्मों की तरह ही उन्हें बेटे का नाम रखते हुए डिस्क्लेमर देना चाहिए था- 'इस नाम का किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है.'

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ ने कहा कि उनके एक कजन का नाम भी तैमूर था और तैमूर के साथ पले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि ये ठीक उसी तरह है जैसे उन्होंने अपनी बेटी का नाम सारा रखा था और वह नाम भी परिवार से ही आया था.

Advertisement

सैफ ने बताया कि तैमूर का मतलब होता है- लोहा. सैफ ने ये भी कहा कि अलेक्जेंडर और अशोक के नाम से भी हिंसक इतिहास जुड़ा हुआ है. लेकिन उन्होंने किसी का नाम रखने से आप उस शख्स की तरह बर्ताव नहीं करने लगते. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि तैमूर प्यार, शांति और गुड वैल्यू के साथ बड़ा होगा. उन्होंने कहा कि उनका तैमूर एक उदारवादी, बैलेंस्ड और ओपन माइंडेड होगा.

सैफ ने कहा कि उनके बच्चे में करीना के गुण अधिक नजर आ रहे हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान करीना के ग्लैमरस और बोल्ड दिखने पर सैफ ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि धार्मिक, आर्थिक और मानसिक रूप से वह फ्री थीं. उन्होंने कहा कि घर पर कोई करीना को ये नहीं कहता कि उन्हें क्या करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement