Advertisement

सैफ अली खान की कार्बन कॉपी हैं बेटे इब्राहिम, अब ये तस्वीर हुई वायरल

बढ़ते वक्त के साथ सैफ अली खान फिल्मों में कम सक्रिय हो रहे हैं वहीं फैन्स उनके बेटे के सिनेमा में डेब्यू करने को लेकर सवाल करने लगे हैं

सैफ अली खान और इब्राहिम सैफ अली खान और इब्राहिम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

इब्राहिम खान पटौदी अभी सिर्फ 18 साल के हैं और वह अपने पिता सैफ अली खान की हूबहू कॉपी लगते हैं. उनके पिता की तस्वीरों के साथ कोलाज की गईं उनकी तमाम पिक्चर्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जाती हैं. तस्वीरों को अगर आप देखेंगे तो इब्राहिम ठीक वैसे ही लगते हैं जैसे उनके पिता लगा करते थे. अब उनकी एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है.

Advertisement

तस्वीरों पर यूजर्स ने तमाम तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "दोनों का डीएनए मिलाने की जरूरत ही नहीं है." एक अन्य यूजर ने दोनों को कार्बन कॉपी कहा है. दूसरे यूजर ने लिखा. दोनों एक दूसरे की कार्बन कॉपी हैं. लोगों ने सैफ और इब्राहिम के लिए सेम टु सेम दिखने और 100 परसेंट कॉपी होने जैसी तमाम बातें कमेंट बॉक्स में लिखी हैं.

क्या एक्टिंग की दुनिया में आएंगे इब्राहिम?

बढ़ते वक्त के साथ सैफ अली खान फिल्मों में कम सक्रिय हो रहे हैं वहीं फैन्स उनके बेटे के सिनेमा में डेब्यू करने को लेकर सवाल करने लगे हैं. इब्राहिम क्योंकि एक स्टारकिड हैं तो उनकी फैन फॉलोइंग पहले से ही काफी ज्यादा है. उनके नाम पर सोशल मीडिया पर पेज बने हुए हैं और लोग उन्हें फिल्मों में काम करते हुए देखना चाहते हैं. इब्राहिम के डेब्यू के बारे में सैफ ने कहा था कि वह एक्टिंग करना चाहता है.

Advertisement

मालूम हो कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने पिछले दिनों फिल्म द लॉयन किंग सिंबा से अपना वॉयस ओवर डेब्यू किया था. इस फिल्म में आर्यन ने मुफासा के बेटे सिंबा की आवाज डब की थी. लोगों का रिएक्शन काफी अच्छा रहा और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement