Advertisement

अक्षय-अजय समेत तीनों खान की सफलता पर क्या सोचते हैं सैफ अली खान?

सैफ अली खान ने तीनों खान समेत अजय देवगन और अक्षय कुमार संग काम किया है. आज ये सभी एक्टर्स अपने करियर के सफल मुकाम पर हैं. जानते हैं सैफ ने आमिर-शाहरुख-सलमान के करियर के बारे में क्या कहा.

सैफ अली खान सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

सैफ अली खान अपने करियर के गोल्डन फेज में हैं. सेक्रेड गेम्स के बाद से सैफ के करियर ने रफ्तार पकड़ी है. इस साल आई तानाजी में सैफ के काम को काफी पसंद किया गया. इंडिया टुडे ई-कॉन्क्लेव में सैफ ने तीनों खान्स समेत अजय देवगन-अक्षय कुमार के बॉलीवुड करियर और सफलता पर बात की.

अक्षय कुमार और अजय देवगन के बारे में बोलते हुए सैफ ने कहा- दोनों ही शानदार हैं. मैंने अजय के साथ काम किया है. अजय हमेशा से सीरियस फिल्म पर्सन रहे हैं. अजय काफी पैशनेट फिल्म पर्सन हैं. वहीं अक्षय कुमार ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. उन्होंने अनुशासन में रहना फॉलो किया है. उनके लिए मेरे दिल में काफी इज्जत है. आज वे सबसे ज्यादा कमाने वालों एक्टरों में से एक हैं.

Advertisement

लॉकडाउन में करीना-तैमूर संग खुश हैं सैफ, जानें क्या करते हैं मिस

बॉलीवुड के तीनों खान के करियर पर क्या बोले सैफ?

सैफ अली खान ने कहा- ये तीनों मेरे सीनियर्स हैं. मैं इनके बारे में क्या कहूं. मैं इनकी काफी इज्जत करता हूं. सलमान, आमिर, शाहरुख की मास फैन फॉलोइंग है. वे तीनों ही अद्भुत हैं. मैंने तीनों के साथ काम किया है. सलमान की बात करूं तो वे इंस्टिंक्टिव सुपरस्टार रहे हैं. लोग उन्हें आज भी बेहद प्यार करते हैं.

पत्नी को जुए में हारा पति, सस्पेंस से लबरेज है हिना खान की अगली फिल्म, देखें ट्रेलर

''आमिर की हमेशा से अलग च्वॉइस रही है. उनका सिनेमैटिक विजन कमाल का रहा है. वे अपने आइडिया में एकदम क्लियर हैं. उन्हें पता है कि क्या करना है कैसे करना है. बात करें शाहरुख खान की तो, इन दिनों वे काफी सोच में हैं कि कौन सी फिल्म करूं. मैं मानता हूं कि वे बॉलीवुड का बड़ा चेहरा हैं. हम किसी को भी ऑफ नहीं लिख सकते. सही और बुरा समय आता रहता है. बस एक सही प्रोजेक्ट तलाशने की जरूरत है. हालांकि वे मेरी सीनियर हैं इसलिए मैं ऐसा कहने में हिचकिचा रहा हूं.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement