Advertisement

'सैक्रेड गेम्स' विवाद पर बोले सैफ- सरकार की आलोचना पर हत्या संभव

वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स रिलीज होने के बाद से विवादों में है. इस बीच लीड एक्टर सैफ अली खान की प्रतिक्रिया सामने आई है.

सैफ अली खान सैफ अली खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स रिलीज होने के बाद से विवादों में है. राजीव गांधी की छवि को लेकर कांग्रेस की आपत्ति और बीजेपी का राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच लीड एक्टर सैफ अली खान की प्रतिक्रिया सामने आई है.

एक इंटरव्यू में लंदन में मौजूद सैफ ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि भारत में कोई सरकार की कितनी आलोचना कर सकता है, कोई आपकी हत्या भी कर सकता है  मि़डिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में इस्लाम के खिलाफ बोलने पर फतवा जारी कर दिया जाता है. भारत से ज्यादा आजादी लंदन में है. लोग अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं. लोग राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें अपने विचार व्यक्त करने की आजादी है.''

Advertisement

सैक्रेड गेम्स के डायरेक्टर ने राहुल गांधी के ट्वीट का यूं दिया जवाब

दूसरे एक इंटरव्यू में सैफ ने लोगों द्वारा सैक्रेड गेम्स को मिल रहे रिस्पॉन्स पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, ''मैं लोगों के रिव्यू से खुश हूं. जब आपके काम को सराहा जाता है तो मोटिवेशन मिलता है. इस वेब सीरीज को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बताया गया है जो कि कमाल है.''

सैफ कहते हैं कि उनके बेटे इब्राहिम को सीरीज काफी पसंद आई. उन्होने कहा, ''इब्राहिम को सैक्रेड गेम्स बहुत पसंद आई. वहीं मुझे लगता है सारा अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं इसलिए अभी तक नहीं देख पाई हैं. सैफ का कहना है कि करीना को भी ये शो बेहद पसंद आया. हालांकि अभी उन्होंने पूरी सीरीज नहीं देखी है.''

सैक्रेड गेम्स में राजीव गांधी पर लगाए आरोपों का राहुल ने ऐसे दिया जवाब

Advertisement

बता दें, 'सैक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा बोले गए डायलॉग्स पर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई थी. इस पर हाल ही में राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. उन्होंने लिखा, "RSS और BJP को लगता है कि अभिव्यक्ति की आजादी पर लगाम लगनी चाहिए और इसे नियंत्रित किया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि यह आजादी हमारा फंडामेंटल राइट है. मेरे पिता देश की सेवा के लिए जिए और मरे, एक काल्पनिक वेब सीरीज के किरदार इसे बदल नहीं सकते.'' राहुल गांधी के बयान की कई बी-टाउन सेलेब्स ने सराहना की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement