Advertisement

बच्चों की परवरिश में अंतर पर बोले सैफ- सारा-इब्राहिम के समय थोड़ा स्वार्थी था

एक इंटरव्यू में सैफ ने तैमूर, सारा और इब्राहिम की परवरिश में अंतर को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि सारा और इब्राहिम के वक्त में थोड़ा से स्वार्थी हो गया था.

सारा संग सैफ अली खान सारा संग सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवानी जानेमन को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों वे फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में सैफ ने फादरहुड को लेकर बात की. साथ ही सैफ ने तैमूर, सारा और इब्राहिम की परवरिश के बारे में भी बताया.

मुंबई मिरर से बातचीत में सैफ ने सारा, तैमूर और इब्राहिम की परवरिश में अतंर पर कहा- 'डिफरेंस की बात है तो मुझे लगता है कि मैं अब थोड़ा ज्यादा धैर्यवान हो गया हूं. जब सारा और इब्राहिम छोटे थे तो मैं अपना करियर बनाने में लगा था. और तब तक मुझे वास्तव में पता नहीं था कि मुझे क्या चाहिए. जब उन लोगों को समय देने की बात आती तो मैं थोड़ा स्वार्थी हो जाता था. मैं अभी भी अपने समय को लेकर थोड़ा सा स्वार्थी हूं. लेकिन अब मैं पहले से ज्यादा धैर्यवान हो गया हूं.'

Advertisement

अलाया फर्नीचरवाला को कार्तिक आर्यन संग बोल्ड सीन से नहीं है ऐतराज, इंटरव्यू में बोली...

'जब हम लंदन में थे तो मेरे दोस्त सलीम के घर गए थे. सभी लोग आसपास थे, बच्चे भी थे और मैं बस बैठा हुआ था और उन्हें भागते हुए देख रहा था.'

तैमूर, सारा और इब्राहिम में अंतर करने को लेकर सैफ ने कहा- 'मैं कभी-कभी ही तैमूर, सारा और इब्राहिम को बुलाता हूं. बच्चों के संग प्यार एक फनी सी चीज है. क्योंकि आप बच्चों में भेदभाव नहीं कर सकते थे. दूसरी चीज आप उन्हें एक-दूसरे से रिप्लेस नहीं कर सकते.'

अपने दम पर जवानी जानेमन को हिट कर पाएंगे सैफ अली खान?

कब रिलीज होगी जवानी जानेमन?

बता दें कि सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन में अलाया फर्नीचरवाला काम कर रही हैं. इस फिल्म में अलाया, सैफ की बेटी बनी हैं. इस फिल्म में तब्बू अलाया की मां बनी हैं. ये फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement