Advertisement

'तैमूर को समय देना जरूरी, हमेशा नैनी के साथ रहने से पड़ता है असर'

सैफ अली खान का मानना है कि हमेशा नैनी के साथ रहने से बच्चों पर असर पड़ता है इसलिए हमें उन्हें समय देना चाहिए.

सैफ अली खान, करीना कपूर खान, तैमूर अली खान सैफ अली खान, करीना कपूर खान, तैमूर अली खान
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

सैफ अली खान हाल ही में पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर के साथ लंदन में छुट्टियां मना कर लौटे हैं. उनका मानना है कि हमेशा नैनी के साथ रहने से बच्चों पर असर पड़ता है इसलिए हमें उन्हें समय देना चाहिए.

डीएनए से बात करते हुए उन्होंने कहा- 'तैमूर को समय देना हमारे लिए बहुत जरूरी है. बच्चों पर असर पड़ता है अगर वो हमेशा नैनियों के साथ रहते हैं. जब तैमूर हमारे साथ होता है तो बहुत खुश होता है. काम और परिवार के बीच संतुलन बिठाना बहुत जरूरी होता है. कभी-कभी हम सुबह 9 से रात को 9 बजे तक काम करते हैं या कभी इसका उल्टा. ऐसे काम करने से बहुत थकान होती है. काश हम जल्दी काम शुरू कर के सूर्यास्त तक काम खत्म कर पाते.'

Advertisement

नानी के घर लंच पर पहुंचे तैमूर, करीना और करिश्मा भी थीं साथ

करीना के बारे में सैफ ने कहा- 'मैं बेबो के लिए बहुत खुश हूं. वो कहती हैं कि मैं उन्हें फिट रहने और मनपसंद काम करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं. मैं यह देख कर खुश हूं कि वो जो काम करना चाहती हैं, कर रही हैं. उनका काम क्रिएटिव है, जो उन्हें बहुत पसंद है. कपूर खानदान के डीएनए में ही एक्टर बनना है. वो काम पर जाकर खुश होती है. वो काम के लिए कभी ड्रामा नहीं करतीं. वो जिंदगी में सब अच्छे से संतुलित करती हैं.'

लंदन हॉलीडे से करीना संग वापस लौटे तैमूर, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

काम की बात करें तो सैफ को वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' के लिए बहुत तारीफ मिल रही है. वहीं, जून में रिलीज हुई करीना की 'वीरे दी वेडिंग' हिट साबित हुई  है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement