Advertisement

'रंगून' से गायब हुए बास्टर्ड, रास्कल और...

विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्म 'रंगून' से दो गालियां के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है और इसे 'यू/ए' सर्टिफिकेट दिया गया है...

फिल्म 'रंगून' फिल्म 'रंगून'
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनोट की फिल्म 'रंगून' को दो गालियां के बाद 'यू/ए' सर्टिफिकेट दे दिया गया है.

First Look: शाहिद ने शेयर किया 'रंगून' का फर्स्ट लुक

विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्म 'रंगून' पीरियड रोमांटिक ड्रामा है. शाहिद कपूर और सैफ अली खान बड़े परदे पर एक साथ पहली बार नजर आएंगे.

फिल्म की कहानी 1944 (दूसरे विश्व युद्ध) के समय की है. फिल्म में आपको एक्शन, रोमांस, हॉट सीन सब कुछ देखने को मिलेगा. सैफ और शाहिद, कंगना के प्यार में पागल नजर आ रहे हैं.

Advertisement

आने वाली फिल्म 'रंगून' में ऐसे नजर आएंगे शाहिद कपूर

फिल्म में शाहिद आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं और कंगना 1940 के दशक की एक्शन डीवा मिस जूलिया का किरदार निभा रही हैं. पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी कंगना की एक्टिंग जबरदस्त है.

फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में की गई है. फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement