Advertisement

तैमूर कब करेंगे फिल्मों में एंट्री? Kareena Kapoor Khan ने बताया

Taimur Ali Khan की मां Kareena Kapoor Khan ने बताया कि वह किस स्टेज के बाद अपने बेटे को सिनेमा में जाते देखना चाहती हैं. करीना कपूर खान के एक्टिंग डेब्यू की बात करें तो उन्होंने 17 साल की उम्र में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था.

तैमूर अली खान तैमूर अली खान
aajtak.in
  • ,
  • 22 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

करीना कपूर खान अपने वर्क फ्रंट के साथ साथ बेटे तैमूर अली खान की वजह से भी चर्चाओं में रहती हैं. करीना के बेटे तैमूर भले ही उम्र में अभी बहुत छोटे हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग ऐसी है कि अभी से उनके तमाम फैन पेज बनकर सोशल मीडिया में बन चुके हैं. तैमूर के चाहने वाले जानना चाहते हैं कि वह आखिर कब से फिल्मों में नजर आएंगे?

Advertisement

तैमूर की मां ने फैंस के इस सवाल का जवाब दिया है. वैसे करीना ने 17 साल की उम्र में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. हालांकि तैमूर को लेकर उनसे जब यह सवाल पूछा जाता है तो करीना का जवाब कुछ और ही होता है. फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल बिता चुकी करीना का मानना है कि उन्हें अपना करियर देरी से शुरू करना चाहिए था.

इस साल वीरे दी वेडिंग में नजर आई एक्ट्रेस का मानना है कि उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए थी.

बेटे तैमूर के फिल्मी करियर को लेकर करीना कहती हैं कि "वह अपने 2 वर्षीय बेटे तैमूर को भविष्य में हमेशा इस चीज के लिए पुश करेंगी कि वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करे."

तैमूर अभी से फोटोग्राफर्स के बीच काफी पॉपुलर है. करीना और सैफ अली खान इन दिनों केपटाउन में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं. उनके साथ ही तैमूर भी हैं. तीनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. करीना और तैमूर की बॉन्ड‍िंग देखते ही बनती है.

Advertisement

बता दें कि फैन्स तैमूर की तस्वीरों का इंतजार करते रहते हैं. उनके लिए फैन्स की दीवानगी का आलम ये है कि कुछ ही दिनों पहले बाजार में तैमूर नाम का एक खिलौना भी आया था. इस तैमूर डॉल को कई रिएलिटी शोज में भी दिखाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement