Advertisement

सैफ की बेटी सारा की डेब्यू फिल्म फंसी कानूनी पचड़े में, ये है विवाद

अभिषेक कपूर की पिछली फिल्म फितूर फ्लॉप रही थी और उनकी अगली फिल्म केदारनाथ कोर्ट कचहरी तक पहुंच गई है. दरअसल, निर्देशक और प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा के बीच विवाद चल रहा है. ऐसे में सैफअली खान की बेटी सारा की डेब्यू फिल्म फंसती नजर आ रही है.

अभिषेक कपूर और सारा अली खान अभिषेक कपूर और सारा अली खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

अभिषेक कपूर की पिछली फिल्म फितूर फ्लॉप रही थी और उनकी अगली फिल्म केदारनाथ कोर्ट कचहरी तक पहुंच गई है. दरअसल, निर्देशक और प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा के बीच विवाद चल रहा है. ऐसे में सैफअली खान की बेटी सारा की डेब्यू फिल्म फंसती नजर आ रही है.

 सूत्रों के अनुसार, प्रोड्यूसर अभिषेक से नाराज हैं. उन्हें लगातार आथिर्क नुकसान हो रहा है, क्योंकि अभिषेक प्रोडक्शन को हैंडल नहीं कर पा रहे हैं. एकता कपूर ने फिल्म में 8 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जबकि टी सीरीज और KriArj ने 15-15 करोड़ निवेश किए. अभिषेक को 16 महीने पहले केदारनाथ पूरी करनी थी, लेकिन ये अभी तक नहीं हुई. उन्होंने प्रोड्यूसर को धोखा दिया है.

Advertisement

इस एक्टर के हाथों में हाथ डाले घूमते दिखीं सारा अली खान

 केदारनाथ का यह विवाद अब कोर्ट में है. KriArj एंटरटेनमेंट से जुड़े सूत्रों ने बताया, केदारनाथ इस समय कोर्ट में है. प्रोड्यूसर को उनके विजन पर भरोसा था, लेकिन वे नहीं जानते कि अभिषेक ऐसा करेंगे. उन्होंने फिल्म शुरू की, लेकिन इसके बाद कहा कि वे इसके लिए तैयार नहीं हैं. इस कारण निर्माताओं को एक्टर्स की डेट खोनी पड़ी. निर्माताओं ने अभिषेक के रवैये को अनप्रोफेशनल बताया.

सोशल मीडिया पर सैफ की बेटी सारा हैं हिट, देखें फोटोज

 सुशांत सिंह राजपूत और सैफअली खान व अमृता सिंह की बेटी की डेब्यू फिल्म केदारनाथ संकट में फंस गई है. ये फिल्म केदारनाथ में आई बाढ़ के बैकग्राउंड पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement