Advertisement

सैफ आने वाली फिल्म 'फैंटम' के किसी भी गाने में नहीं करेंगे 'लिप सिंक'

एक्टर सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म में गाना नहीं गाएंगे. लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि फिल्म में गाने होंगे बस सैफ उन गानों पर अपने होंठ हिलाते नही दिखेंगे.

'फैंटम' का एक सीन 'फैंटम' का एक सीन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

एक्टर सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म में गाना नहीं गाएंगे. लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि फिल्म में गाने होंगे बस सैफ उन गानों पर अपने होंठ हिलाते नही दिखेंगे.

अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के अनुसार कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फैंटम' में सैफ और कैटरीना मुख्य भूमिका मे हैं इस फिल्म के गानों में सैफ 'लिप सिंक' नहीं करेंगे.

Advertisement

मसाला फिल्म है 'बजरंगी भाईजान': कबीर खान
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के बारे में पूछे जाने पर कबीर खान कहते हैं, 'मैं सिर्फ यही कहूंगा की 'बजरंगी भाईजान' और 'फैंटम' दोनों अलग फिल्में हैं. 'बजरंगी' एक मसाला फिल्म है जिसमें गानों के साथ भरपूर मसाला है वहीं 'फैंटम' में कोई भी 'लिप सिंक' गाना नहीं है. फिल्म 'फैंटम' राजनितिक मुद्दे को गंभीर रूप से दिखाएगी.

आर्मी अफसर के रोल मे हैं सैफ
'फैंटम' में कहानी है एक आर्मी ऑफिसर की जो 26/11 के आतंकियों से बदला लेता है जिसमें सैफ आर्मी ऑफिसर के रोल मे दिखाई देंगे. फिल्म में कैटरीना कैफ भी अहम किरदार मे हैं. 'फैंटम' 28 अगस्त 2015 को रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement