Advertisement

सैफ की बेटी और शाहिद के भाई होंगे करण के अगले 'स्टूडेंट'!

सैफ अली खान की बेटी और शाहिद कपूर का भाई जल्द ही आपको रोमांस करन जौहर की फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे.

सारा खान और ईशान खट्टर सारा खान और ईशान खट्टर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

आने वाले समय में कई स्टार किड्स बॉलीवुड में एंट्री मारेंगे. हाल ही में इस तरह की खबरों से भी बाजार गर्म रहा कि शाहरुख के बेटे आर्यन की भी लॉन्चिंग जल्द ही होगी. इनके साथ ही चर्चा में हैं शाहिद कपूर के भाई र्इशान खट्टर और सैफ अली खान की बेटी सारा खान की बॉलीवुड में एंट्री करने को लेकर काफी खबरें आईं थी.

Advertisement

बता दें कि 22 साल की सारा, सैफ और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह की बेटी हैं और 19 साल के ईशान, राजेश खट्टर और नीलिमा के बेटे हैं.

ऐसी खबरें आ रही हैं कि सारा और ईशान करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगे. सूत्रों के मुताबिक फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सीक्वल में सारा और ईशान नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, पर करन जौहर ने कुछ समय पहले ही यह ऐलान किया था कि वह जल्द ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल बनाएंगे.

गौरतलब है कि नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर के बेटे, शाहिद कपूर के सौतेले भाई हैं. शाहिद के पिता पंकज कपूर से तलाक के बाद नीलिमा अजीम ने 1990 में राजेश से शादी की थी. दूसरी ओर सैफ ने 1991 में अमृता से शादी की थी. इनके दो बच्चें हैं, सारा और अब्राहिम. हालांकि, 2004 में सैफ ने अमृता से तलाक ले लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement