Advertisement

CWG 2018: शटलर साइना नेहवाल खुश, पिता को खेल गांव में मिला प्रवेश

उन्होंने एक दिन पहले ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई थी कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम के अधिकारियों की सूची से उनके पिता का नाम हटा दिया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के मुकाबले 5 अप्रैल को शुरू होंगे.

साइना अपने पिता (बाएं) के साथ साइना अपने पिता (बाएं) के साथ
विश्व मोहन मिश्र
  • गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया),
  • 03 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

आखिरकार भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की खुशियां लौट आई हैं. अब उनके पिता हरवीर नेहवाल को कॉमनवेल्थ खेल गांव में प्रवेश मिल गया है. उन्होंने एक दिन पहले ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई थी कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम के अधिकारियों की सूची से उनके पिता का नाम हटा दिया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के मुकाबले 5 अप्रैल को शुरू होंगे.

Advertisement

मंगलवार को साइना ने ट्वीट कर बताया है कि उनके पिता के एक्रीडिटेशन कार्ड से जुड़े मसले को बहुत जल्द सुलझा लिया गया है. इसके लिए उन्होंने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) को धन्यवाद कहा है. साइना ने उम्मीद जताई है कि कॉमनवेल्थ मुकाबलों में वह अच्छा कर पाएंगी. साथ ही उन्होंने इस विवाद पर दुख जताया है.

सोमवार को साइना ने ट्विटर पर लिखा था, ‘आश्चर्य की बात यह है कि जब हमने राष्ट्रमंडल खेल 2018 के लिए भारत से यात्रा शुरू की तो मेरे पिता का नाम टीम के अधिकारी के रूप में शामिल था और मैंने इसके लिए पूरी राशि का भुगतान किया, लेकिन जब हम खेल गांव में आए तो उनका नाम अधिकारियों की सूची में नहीं था.’

हताश साइना ने राष्ट्रमंडल खेल महासंघ को टैग करते हुए बताया था कि मैचों के दौरान उनके लिए पिता का समर्थन महत्वपूर्ण है. उन्होंने लिखा, ‘मुझे उनके समर्थन की जरूरत है, क्योंकि मैं नियमित रूप से उन्हें अपनी प्रतियोगिताओं के लिए ले जाती हूं. लेकिन मुझे समझ में नहीं आया रहा कि किसी ने इससे पहले मुझे यह सब क्यों नहीं बताया कि वह कहीं भी प्रवेश नहीं कर सकते.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement