Advertisement

इंडोनेशिया ओपन खिताब पर साइना की निगाहें

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सोमवार से 900,000 डॉलर इनामी राशि की 'इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर' में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. भारतीय स्टार की निगाहें रियो ओलंपिक से पहले मनोबल बढ़ाने के लिए सत्र का पहला खिताब हासिल करने पर लगी होंगी.

तीन बार इंडोनेशिया ओपन खिताब जीत चुकी हैं साइना तीन बार इंडोनेशिया ओपन खिताब जीत चुकी हैं साइना
अंजलि कर्मकार
  • जकार्ता,
  • 29 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सोमवार से 900,000 डॉलर इनामी राशि की 'इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर' में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. भारतीय स्टार की निगाहें रियो ओलंपिक से पहले मनोबल बढ़ाने के लिए सत्र का पहला खिताब हासिल करने पर लगी होंगी.

तीन बार जीता खिताब
साइना ने 2009, 2010 और 2012 में इंडोनेशिया ओपन खिताब जीता था. ऐसे में इस बार वह शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए चौथी ट्रॉफी अपनी झोली में डालना चाहेंगी. हालांकि, पी वी सिंधू ने इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, क्योंकि वह पिछले महीने के व्यस्त कार्यक्रम के बाद ट्रेनिंग कर रही हैं.

Advertisement

टखने की चोट से उबर चुकी हैं साइना
टखने की चोट के कारण साइना कुछ टूर्नामेंट में नहीं खेल पाईं, लेकिन अब वह चोट से पूरी तरह उबर चुकी हैं. उन्होंने इसके बाद कुछ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी प्रवेश किया. इसमें इंडिया ओपन, मलेशिया ओपन और एशियाई चैम्पियनशिप शामिल है.

उबेर कप के नॉकआउट मैच में मिली थी हार
उबेर कप में भारतीय टीम के ब्रॉन्ज मेडल विनर रैली के दौरान साइना ने लीग मुकाबले के सभी मैचों में जीत दर्ज की, लेकिन वह नॉकआउट में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और चीन की लि जुरेई से हार गईं.

समीर वर्मा पुरुष एकल में भाग लेने वाले इकलौते खिलाड़ी
पुरुष एकल में भी के. श्रीकांत और अजय जयराम ने टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया, जबकि पी. कश्यप चोट की सर्जरी के बाद फिजियोथेरेपी करा रहे हैं. एचएस. प्रणय भी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, क्योंकि वह पैर के अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं. क्वालीफायर में बीसाई प्रणीथ और आरएमवी गुरूसाईदत्त नहीं खेलेंगे. नेशनल चैम्पियन समीर वर्मा को मेन ड्रॉ में प्रोमोट किया गया, जिससे पुरुष एकल में भाग लेने वाले वह एकमात्र भारतीय होंगे.

Advertisement

ज्वाला गुट्टा भी दिखाएंगी दम
रियो ओलंपिक जाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों में 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी इंडोनेशिया की फेब्रियाना द्विपुजी कुसुमा और रिबका सुगियार्तो की जोड़ी से भिड़ेगी, जबकि मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी का सामना पुरुष युगल में फिलीपींस के पीटर गैब्रियल मैगनाये और एलविन मोराडा की जोड़ी से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement