Advertisement

मलेशिया मास्टर्स में साइना ने की जीत के शुरुआत

वहीं दूसरी ओर मिश्रित युगल वर्ग में भारत के लिए दिन मिलाजुला रहा. अश्विनी पोनप्पा और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी अपने पहले ही मैच में हार गई, वहीं ज्वाला गुट्टा और मनु अत्री की जोड़ी ने जीत दर्ज की.

साइना ने दर्ज की जीत साइना ने दर्ज की जीत
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

भारत की बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल ने बुधवार को मलेशिया मास्टर्स में जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज़ किया. साइना ने थाईलैंड की चासनी कोरेपाप को सीधे सेट में मात दी. साइना ने चासनी को 21-3, 21-8 से मात दी, साइना और चासनी का यह मुकाबला मात्र 25 मिनट में खत्म हुआ.

अपने दूसरे दौर में साइना इंडोनेशिया की हनारामादिनी से भिड़ेंगी. हनारामादिनी ने अपने पहले मुकाबले में जिया मिन येओ को 21-16, 21-17 से हराया था.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर मिश्रित युगल वर्ग में भारत के लिए दिन मिलाजुला रहा. अश्विनी पोनप्पा और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी अपने पहले ही मैच में हार गई, वहीं ज्वाला गुट्टा और मनु अत्री की जोड़ी ने जीत दर्ज की.

पोनप्पा और रेड्डी की जोड़ी को इंडोनेशिया की टांटोवी अहमद और ग्लोरिया इमानुएला से 17-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. ज्वाला गुट्टा और मनु अत्री ने अपना मुकाबला 21-19, 21-18 से जीता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement