Advertisement

गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म का म्यूजिक लॉन्च

बाबा गुरमीत राम रहीम जी इंसान ने सिरसा आश्रम में अपने भक्तों के सामने फिल्म का म्यूजिक और पोस्टर लॉन्च किया.

गुरमीत राम रहीम जी इंसान गुरमीत राम रहीम जी इंसान
स्वाति रस्तोगी
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

कभी दुश्मनों को धूल चटा के, कभी एक्शन अवतार में तो कभी लवर बॉय बन के गुरमीत राम रहीम जी इंसान एक बार फिर अपने भक्तों को लुभाने के लिए तैयार हैं. अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'हिन्द का नापाक जवाब- एमएसजी लायन हार्ट 2' परदे पर दस्तक देने को तैयार है. ये फिल्म सितम्बर में भारत के द्वारा पाकिस्तान पर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.

Advertisement

गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज

बुधवार को सिरसा आश्रम में बाबा ने अपने भक्तों के सामने फिल्म का म्यूजिक और पोस्टर लॉन्च किया. इस मौके पर गुरु राम रहीम के 2.5 करोड़ अनुयायी मौजूद थे. एक खास बातचीत में बाबा ने बताया कि इस टॉपिक पर फिल्म बनाने का आईडिया मुझे एक वरिष्ठ पत्रकार ने दिया था. जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी तब मैं दिल्ली में था. उन्होंने मुझसे कहा कि इस इश्यू पर फिल्म बननी चाहिए और ये फिल्म आप ही बना सकते हो. मैं उनकी बात से प्रेरित हुआ था.

बाबा हमेशा अपने भक्तों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते आये हैं. म्यूजिक लांच के लिए भी बाबा ने एक टैंक के ऊपर बैठ कर ड्रामेटिक एंट्री मारी. बाबा को इस अंदाज में देख कर वहां मौजूद लोग काफी उत्साहित दिखे.

Advertisement

जानें कैसी है MSG The warrior Lion Heart?

झज्जर से खास तौर पर आये मनोज ने बताया कि मुझे बहुत अच्छा लगा यहां आकर बाबाजी की फिल्म आ रही है, मैं जरूर देखने जाऊंगा.

फिल्म में पहली बार गुरमीत राम रहीम रोमांस करते हुए भी नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि मेरे लिए परदे पर रोमांस करना आसान नहीं था. क्योंकि मैं सबको बेटी कह कर बुलाता हूं तो इस तरह का रोल करने के लिए मुझे बेटी को भी समझाना पड़ा. फिल्म 'हिन्द का नापाक जवाब- एमएसजी लायन हार्ट 2' 10 फरवरी को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement