Advertisement

पत्थरबाजों से निबटने एक ट्रक पत्थर लेकर कश्मीर जाएगी संतों की सेना

संतों के जाने के लिए सौ कारें और 3 बसें बुक की गई हैं बाकी लोग ट्रेन से 14 मई को वहां पहुंचेंगे. उनके साथ पत्थरों से भरा ट्रक भी जाएगा. साथ ही वहां जाने वाले संतों को कानपुर में ही पत्थरबाजी की ट्रेनिंग दी जाएगी.

कश्मीर के पत्थरबाज कश्मीर के पत्थरबाज
विजय रावत
  • कानपुर,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकवादियों से जूझ रहे सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों की सहायता के लिए अब संतों का एक जत्था रवाना होने की तैयारी कर रहा है. कानपुर के एक हिंदूवादी संगठन जन सेना के बैनर तले तकरीबन एक हजार संत 7 मई को इस मकसद से कश्मीर रवाना होंगे. खास बात ये है कि इन संतों के साथ पत्थरों से भरा ट्रक भी जाएगा ताकि पत्थरबाजों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जा सके.

Advertisement

जन सेना के संस्थापक बालयोगी चैतन्य महाराज ने पत्रकारों से कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो और भी संत भेजे जाएंगे. पुरी जाजमऊ स्थित मंदिर के मुख्य पुजारी हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जो लोग जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों पर पत्थर बरसा रहे हैं, वे देशद्रोही हैं. ऐसे लोगों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए शहर से पत्थरबाजों की सेना तैयार की गई है.

जन सेना के संस्थापक ने अपनी इस मुहिम को युद्ध विजय यज्ञ नाम दिया है. उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इजाजत मांगी थी कि कश्मीर में हमें पत्थरबाजों से दो-दो हाथ कर जवानों का हौसला बढ़ाने दिया जाए लेकिन वो हमें नहीं मिली. जिला प्रशासन ने भी इसकी इजाजत नहीं दी है लेकिन हम परिणामों की परवाह किए बगैर अपने रास्ते पर आगे बढ़ेंगे. अगर हमें रोका गया तो हम अपने-अपने स्तर पर वहां जाकर फिर से एकजुट हो जाएंगे.

Advertisement

संतों के जाने के लिए सौ कारें और 3 बसें बुक की गई हैं बाकी लोग ट्रेन से 14 मई को वहां पहुंचेंगे. उनके साथ पत्थरों से भरा ट्रक भी जाएगा. साथ ही वहां जाने वाले संतों को कानपुर में ही पत्थरबाजी की ट्रेनिंग दी जाएगी.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement