Advertisement

दिलीप कुमार को नहीं है निमोनिया, सायरा ने कहा- फर्जी हैं खबरें

क्या दिलीप कुमार को हुआ है निमोनिया? पत्नी सायरा बानो ने बताया बीमारी का सच.

दिलीप कुमार (ट्विटर) दिलीप कुमार (ट्विटर)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

दिलीप कुमार की सेहत से जुड़ी तमाम खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. पिछले दिनों वे चेस्ट इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे. कई दिनों के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था. इन दिनों अटकलें हैं कि एक्टर को निमोनिया हो गया है और उनका घर पर ही इलाज चल रहा है.

दिलीप साहब की हेल्थ से जुड़ी इन खबरों को सायरा बानो ने अफवाह बताया है. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''वे बिल्कुल ठीक हैं और घर पर हैं. किसी ने ऐसी अफवाह उड़ाई कि उन्हें निमोनिया हो गया है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्हें निरंतर होने वाली सर्दी और बुखार है. वे घर पर हैं और रिकवर हो रहे हैं.''

Advertisement

बता दें, अक्टूबर की शुरुआत में दिलीप कुमार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें चेस्ट इंफेक्शन हुआ था. फिर बाद में कहा गया कि उन्हें निमोनिया हुआ है.

इससे पहले पिछले साल भी दिलीप साहब 1 हफ्ते के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनके डिस्चार्ज होने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके घर पर उनसे मिलने पहुंचे थे. शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा उनकी तबीयत के बारे में हालचाल लेने गए थे.

बता दें, दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म किला 1998 में रिलीज हुई थी. दिलीप कुमार की उम्र 95 साल है. वे काफी वृद्ध हो चुके हैं, वो आजकल सार्वजनिक मौकों पर नजर नहीं आते हैं. अपने घर में ही रहते हैं, उनकी देखरेख पत्नी सायरा बानो करती हैं. दिलीप कुमार का जन्‍म पेशावर (अब पाकिस्‍तान में) शहर में 11 दिसंबर, 1922 को हुआ था. उन्‍होंने 1944 में फिल्‍म ज्‍वार भाटा से डेब्‍यू किया था. क्रांति, गंगा जमुना, मधुमती, कोहिनूर, राम और श्‍याम, आजाद, सौदागार जैसी प्रमुख फिल्‍में हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement