Advertisement

'सैराट' के निर्देशक नागराज मंजुले पर उनकी पूर्व पत्नी ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म 'सैराट' के निर्देश्क नागराज मंजुले पर उनकी पत्नी ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

मराठी फिल्म 'सैराट' के निर्देशक नागराज मंजुले जो इस फिल्म के बाद रातों रात स्टार बन गए थे अब मुशिकल में फंसते नजर आ रहे हैं. मंजुले पर उनकी पूर्व पत्नी सुनीता मंजुले ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

खबरों के मुताबिक, इस निर्देशन की पत्नी हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए कहा, '18 साल की उम्र में हमारी शादी हो गई थी. नागराज अपनी फिल्म-स्टडीज के लिए उन्हें अकेला छोड़कर चले गए. चीजें तब बदल गईं जब उन्हें शॉर्ट फिल्म 'पिसतुल्या' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला. नागराज और उनका परिवार उन्हें कमरे में बंद कर के अवॉर्ड सेरेमनी के लिए चले गए थे.'

Advertisement

साल 2012 में नागराज ने तलाक की याचिका दायर की. 2014 में दोनों सेटलमेंट के लिए तैयार हो गए. सुनीता कहती हैं कि तलाक के समय भी उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसे कागजों पर साइन करना पड़ा जिसे मैं समझ भी नहीं सकती थी. सेटलमेंट के तौर पर मुझे 7 लाख दिए गए, जिसमें से 1 लाख वकील ने ले लिए. बाद में मुझे पता चला कि उनकी प्रॉपर्टी और जिंदगी पर अब मेरा कोई अधिकार नहीं है.' सुनीता ने नागराज पर दो बार अबॉर्शन के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया है. सुनीता के मुताबिक जब भी वो नागराज को बच्चों के लिए कहती थी तो उनका जवाब होता था कि वो पारिवारिक बंधनों में नहीं फंसना चाहते क्योंकि उन्हें अभी फिल्मों में अपना करियर बनाना है.

Advertisement

नागराज पर इन आरोपों ने फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स को हिला कर रख दिया है. नागराज ने अभी तक इन आरोपो पर कोई कमेंट नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement