Advertisement

धोनी के छक्के पर उछल पड़ीं साक्षी, ऐसे मनाया जश्न, देखें Video

धोनी ने 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर जैसे छक्का मारा पूरा स्टेडियम गूंज उठा. इस दौरान उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने भी उनके इस शॉट का भरपूर लुत्फ उठाया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो शॉट लगते ही उछल पड़ीं और तालियों के साथ धोनी के छक्के का स्वागत किया.

IPL 2019, (PHOTO- iplt20.com) IPL 2019, (PHOTO- iplt20.com)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपने घर एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से मात दे एक बार फिर 8 टीमों के प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया. इस मैच में चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान अंतिम ओवर में धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की अंत की दो गेंदों पर दो बड़े छक्के लगाए.

Advertisement

धोनी ने 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर जैसे छक्का मारा पूरा स्टेडियम गूंज उठा. इस दौरान उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने भी उनके इस शॉट का भरपूर लुत्फ उठाया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो शॉट लगते ही उछल पड़ीं और तालियों के साथ धोनी के छक्के का स्वागत किया.

इस मैच में धोनी ने 22 गेंदों में 44 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल सबका दिल जीत लिया. अपनी इस पारी में धोनी ने 3 छक्के और 4 चौके लगाए. इसी के साथ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिनर इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे. रैना और धोनी की पारियों के दम पर चेन्नई ने बेहद धीमी शुरुआत से बाहर निकलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे और फिर ताहिर की अगुआई में चेन्नई ने दिल्ली को 16.2 ओवरों में 99 रनों पर ढेर कर दिया.

Advertisement

धोनी ने अंत में 22 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के मार चेन्नई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. धोनी ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी विकेटकीपिंग से भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में धोनी की बिजली जैसी फुर्ती से रवींद्र जडेजा को दो अहम विकेट मिले इसमें दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट शामिल है. चेन्नई के लिए ताहिर के अलावा जडेजा ने तीन, दीपक चाहर और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement