Advertisement

साक्षी महाराज बोले- कब्रिस्तान से जगह की बर्बादी, मुस्लिम भी करें दाह

साक्षी महाराज ने कहा- चाहे नाम कब्रिस्तान हो या श्मशान हो, दाह होना चाहिए. किसी को गाड़ने की आवश्यकता नहीं है. पांच करोड़ साधू हैं सबकी समाधि लगे तो कितनी जमीन जाएगी. 20 करोड़ मुस्लिम हैं सबको कब्र चाहिए हिंदुस्तान में जगह कहां मिलेगी.

साक्षी महाराज ने दिया बयान साक्षी महाराज ने दिया बयान
संदीप कुमार सिंह
  • लखनऊ,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के चुनाव में श्मशान और कब्रिस्तान को लेकर छिड़ी जुबानी जंग में अब बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज भी कूद पड़े हैं. मंगलवार को साक्षी महाराज ने कहा कि देश में कब्रिस्तान की जरुरत नहीं है, सभी को अंतिम संस्कार के तौर पर ही जलाना चाहिए. साक्षी महाराज ने कहा कि कब्रिस्तान से जगह की बर्बादी होती है.

क्या कहा साक्षी महाराज ने?
साक्षी महाराज ने कहा- चाहे नाम कब्रिस्तान हो या श्मशान हो, दाह होना चाहिए. किसी को गाड़ने की आवश्यकता नहीं है. पांच करोड़ साधु हैं सबकी समाधि लगे तो कितनी जमीन जाएगी. 20 करोड़ मुस्लिम हैं सबको कब्र चाहिए हिंदुस्तान में जगह कहां मिलेगी.

Advertisement

पीएम ने दिया था बयान
गौरतलब है कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर एक गांव को कब्रिस्तान के लिए पैसा उपलब्ध कराया जाता है तो उसे श्मशान भूमि के लिए भी पूंजी उपलब्ध कराई जानी चाहिए. अगर आप रमजान पर बिजली आपूर्ति कराते हैं तो आपको दिवाली के लिए भी ऐसा करना चाहिए. इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत समूचे विपक्ष ने पीएम पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाला बयान बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement