Advertisement

राहुल राजनीति की एबीसीडी नहीं जानते: साक्षी म‍हाराज

अपने विवादित बयान से हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाली उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राहुल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी पगला गए हैं और राजनीति की एबीसीडी तक नहीं जानते हैं.

साक्षी महाराज (फाइल फोटो) साक्षी महाराज (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2015,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

अपने विवादित बयान से हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाली उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राहुल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी पगला गए हैं और राजनीति की एबीसीडी तक नहीं जानते हैं. साक्षी महाराज ने यह भी कहा कि किसानों की बात करने वाले राहुल गांधी गेंहू और जौ की बाल में अंतर तक नहीं जानते.

Advertisement

साक्षी महाराज ने कहा, 'मोदी गरीब का बेटा है . हम गरीबों और किसानों की बात करने वाले हैं, हम पूंजीपतियों की बात करने वाले नहीं हैं. पूंजीपतियों को इस देश में पैदा करने वाली कांग्रेस है.

नेपाल में आए भूकंप पर मोदी की तुलना भगवान कृष्ण से करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि महाभारत काल में जब द्रोपदी चिल्ला रही थी कि दौड़ो गिरधारी, मेरी साड़ी खिचीं जाती है तब एक पल की भी देरी गिरधारी ने नहीं लगाईं और द्रोपदी की लाज रखी. इसी प्रकार मुझे लगता है कि भगवान कृष्ण की तरह मोदी जी ने नेपाल को संभालने का काम किया है. उनका धन्यवाद करने के अलावा मेरे पास शब्द नहीं हैं.

वहीं यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए साक्षी ने कहा कि इस प्रदेश में न तो सरकार दिखाई देती है न कानून व्यवस्था दिखाई देती है. फर्रुखाबाद में इंस्पेक्टर पिट रहा है और पुलिस पीट रही है और तब पीट रही है जब स्वयं सपा के सबसे बड़े सुप्रीमो मुलायम सिंह आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement