Advertisement

साक्षी महराज बोले-पप्पू हैं राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष बने तो कांग्रेस मुक्त हो जाएगा देश

मंगलवार को एटा पहुंचे साक्षी महाराज ने दूसरी पार्टियों के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कहा, 'बीजेपी इस देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है. मायावती पार्टी में आए तो उनको भी लड़वा देंगे.'

साक्षी महाराज साक्षी महाराज
अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

राहुल गांधी ने यूपी में चुनावी समर की शुरुआत मंगलवार को खाट बैठक से की. कांग्रेस की कोशि‍श इन बैठकों को जरिए राज्य में आधार को मजबूत करना है, वहीं उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने इस ओर चुटकी ली है. उन्होंने राहुल गांधी की क्षमताओं पर निशाना साधते हुए कि वह अभी पप्पू हैं और अगर उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाए तो भारत अपने आप कांग्रेस मुक्त हो जाएगा.

Advertisement

मंगलवार को एटा पहुंचे साक्षी महाराज ने दूसरी पार्टियों के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कहा, 'बीजेपी इस देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है. जैसे गंदे नाले नदी में मिल जाते हैं, इसी तरह हम भी बीजेपी में सबका स्वागत करते हैं. गंगा मैं गंदा नाला भी आता है तो गंगा यह नहीं कहती कि तुझे नहीं लेंगे. मायावती पार्टी में आए तो उनको भी लड़वा देंगे.'

'आजम जैसा हो तो दुश्मन जरूरी नहीं'
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर टिप्पणी करते हुए सांसद ने कहा, 'आजम जैसा दोस्त अगर किसी पार्टी का हो तो उसे दुश्मन की कोई जरूरत नहीं है. आजम खान खुद ही सपा को खत्म कर देंगे. उनके बयानों को लेकर सपा में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही नाराज हैं. साक्षी महराज ने कहा कि मुस्लिम समाज की महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है. देश फतवे से नहीं चलता, देश में एक संविधान एक कानून होना चाहिए. मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement