Advertisement

साक्षी महाराज बोले- अमर सिंह आ गए हैं, वहीं आजम खान को ठीक करेंगे

अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर सुर्ख‍ियां बटोरने और कई मर्तबा विवादों में घ‍िर चुके साक्षी महाराज ने कहा, 'आजम खान कोई आदमी नहीं है. ये बौखलाया हुआ व्यक्ति है. लेकिन अब उसको को ठीक करने के लिए समाजवादी पार्टी में अमर सिंह आ गए हैं.'

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बीजेपी सांसद साक्षी महाराज
स्‍वपनल सोनल/अभिषेक रस्तोगी
  • उन्नाव,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महराज ने एक बार फिर सपा नेता और यूपी में मंत्री आजम खान पर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को जहां एक ओर आजम खान को बौखलाया हुआ व्यक्ति‍ बताया, वहीं यह भी कहा कि अब उन्हें ठीक करने के लिए समाजवादी पार्टी में अमर सिंह आ गए हैं.

अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर सुर्ख‍ियां बटोरने और कई मर्तबा विवादों में घ‍िर चुके साक्षी महाराज ने कहा, 'आजम खान कोई आदमी नहीं है. ये बौखलाया हुआ व्यक्ति है. लेकिन अब उसको को ठीक करने के लिए समाजवादी पार्टी में अमर सिंह आ गए हैं. अमर सिंह जी आजम खान को सही सही जवाब देते रहेंगे.'

Advertisement

'आजम जो भी हैं, मुलायम सिंह के कारण'
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि आजम खान की खुद को कोई उपलब्धि‍ नहीं है. वो जो भी हैं मुलायम सिंह यादव की वजह से हैं. साक्षी महाराज ने कहा, 'अगर मुलायम सिंह जी न होते तो आजम खान कहीं कुछ भी नहीं होता. लेकिन आजम खान ऐसा व्यक्ति है कि उसने पूरे साढ़े चार-पांच साल अखिलेश को फेल करने का काम किया है.'

जगजाहिर है दोनों के बीच नाराजगी
गौरतलब है कि हाल ही समाजवादी पार्टी में अम‍र‍ सिंह की वापसी हुई है. आजम खान और अमर सिंह दोनों एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं. हालांकि अमर की पार्टी में वापसी के दौरान अमर‍ सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थे, लेकिन उसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे को लेकर अपनी नाराजगी जगजाहिर कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement