Advertisement

साक्षी तंवर

छोटे परदे के धारावाहिक कहानी घर-घर की में पार्वती का केंद्रीय पात्र निभाने वाली साक्षी तंवर की कुशल गृहणी की छवि घर घर में मशहूर हो गई. घर-घर का हिस्सा बन गईं साक्षी तंवर.

साक्षी तंवर साक्षी तंवर
आजतक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2012,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

छोटे परदे के धारावाहिक कहानी घर-घर की में पार्वती का केंद्रीय पात्र निभाने वाली साक्षी तंवर की कुशल गृहणी की छवि घर घर में मशहूर हो गई. घर-घर का हिस्सा बन गईं साक्षी तंवर. यह धारावाहिक लगातार आठ सालों तक टीवी पर छाया रहा. 1990 से वह दूसरे कई टेलीविजन धारावाहिकों, रियलिटी शो और कई फिल्मों में दिखाई दीं. साक्षी के बारे में एक बात जो बहुत कम लोग जानते हैं वो है कि साक्षी पॉजिटिव थिंकर्स कंपनी में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम करती हैं और डायरेक्टिंग या निर्देशन में भी अपना हाथ आज़मा चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement