Advertisement

साक्षी महाराज का यूटर्न, बोले- नहीं कहा कपल्स को जेल भेजा जाए

साक्षी महाराज के अनुसार उन्होंने कहा था कि जहां भी लोग अश्लील हरकतें करते पाए जाते हैं तो कोई भी क्यों ना हो, साधु हो, सन्यासी हो प्रेमी जोड़ें हो या कोई भी हो, पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

साक्षी महाराज साक्षी महाराज
अंकुर कुमार/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

प्रेमी जोड़ों पर कार्रवाई मामले में साक्षी महाराज ने यूटर्न ले लिया है. उनके अनुसार उन्होंने कभी यह बात नहीं कही कि प्रेमी जोड़ों को जेल में डाल दिया जाए. आपको बता दें कि साक्षी महाराज के बयान पर विवाद हो गया था. उन्होंने कहा था कि बाइक-कार पर अश्लील हरकत करने वाले कपल्स पर एक्शन हो, क्योंकि उनके अनुसार इससे रेप की वारदात को बढ़ावा मिलता है.

Advertisement

साक्षी महाराज के अनुसार उन्होंने कहा था कि जहां भी लोग अश्लील हरकतें करते पाए जाते हैं तो कोई भी क्यों ना हो, साधु हो, सन्यासी हो प्रेमी जोड़ें हो या कोई भी हो, पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

आपको बता दें कि पहले खबर आई थी कि साक्षी महाराज पार्क जाने वाले, बाइक-कार पर अश्लील हरकत करने वाले कपल्स पर एक्शन की मांग कर रहे हैं. उनके अनुसार इससे रेप की वारदात को बढ़ावा मिलता है. रेप केस में गुरमीत राम रहीम का बचाव कर चुके बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने यह बयान दिया था. राजस्थान के भरतपुर में आज एक निजी कार्यक्रम में श‍िरकत करने पहुंचे भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने यह बता कही थी. उनके अनुसार जब कोई बलात्कार की घटना हो जाती है तब पुलिस की वर्दी उतरती है और मीडिया भी घटना के पीछे लग जाती है.

Advertisement

'दोषी बाबाओं को उल्टा लटकाना चाहिए'

नकली बाबा पर साक्षी महाराज का कहना है कि बाबा बाबा होता है, जो नकली होता है वह बाबा नहीं होता है. पाखंडी संत नहीं होता, जो संत है वह पाखंडी नहीं होता. जो पाखंडी लोग हैं वह साधु के भेष में ही क्यों न हो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि आरोप सिद्ध होना और आरोप लगाना अलग-अलग बातें हैं. साक्षी महाराज ने कहा कि दोषी होने पर उनको उल्टा लटका देना चाहिए.

बाबाओं को अपनी संपत्ति को सार्वजनिक करने के बयान पर साक्षी महाराज का कहना है कि भारत भारतीय संविधान से चलता है. बाबाओं को भी रिटर्न भरनी चाहिए जो पूरी संपत्ति का विवरण नहीं देता है, वह चोर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement