Advertisement

बचपन में दादा से सीखे साक्षी ने पहलवानी के गुर

साक्षी मलिक रियो ओलंपिक में पहला मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं. ब्रॉन्ज मेडल बाउट में साक्षी ने अपने बेहतरीन दांव पेंच से विरोधी पहलवान को चारो खाने चित कर इतिहास रचा.

साक्षी मलिक, ब्रॉन्ज मेडलिस्ट, रियो ओलंपिक साक्षी मलिक, ब्रॉन्ज मेडलिस्ट, रियो ओलंपिक
संजय शर्मा/अमित रायकवार
  • हरियाणा ,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

साक्षी मलिक रियो ओलंपिक में पहला मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं. ब्रॉन्ज मेडल बाउट में साक्षी ने अपने बेहतरीन दांव-पेंच से विरोधी पहलवान को चारो खाने चित कर इतिहास रचा. साक्षी को कुश्ती के दांव-पेंच विरासत में मिले. सबसे पहले उनके गांव में साक्षी को पहलवानी के गुण अपने दादा बदलूराम ने सिखाए, लेकिन हरियाणा के एक छोटे से गांव मोखारा से ओलंपिक में मेडल तक का सफर साक्षी और उनके माता पिता के लिए आसान नहीं था.

Advertisement

दादा से सीखे हैं कुश्ती के दांव पेंच
साक्षी के माता- पिता कामकाजी थे. लिहाजा उन्हें अपने दादा-दादी के साथ गांव मोखारा में ज्यादातर समय बिताया. पहलवानी के शौकीन दादा बदलूराम ने अपनी लाडली साक्षी को बचपन से ही कुश्ती के दांव-पेंच सिखाना शुरू किए,लेकिन गांव के माहौल में किसी भी लड़की के लिए कुश्ती जैसा खेल खेलना आसान नहीं था. आस पड़ोस के लोगो ने साक्षी के पिता सुखबीर सिंह पर लगातार दाबव बनाते रहे कि वो लड़की को कुश्ती जैसा खेल न खिलाएं और जल्दी ही लड़की की शादी कर दें. लेकिन, साक्षी के माता-पिता किसी के सामने नहीं झुके.

किसी भी दबाव में नहीं झुके साक्षी के माता-पिता
रोज-रोज की बातों से तंग आकर साक्षी के पिता सुखबीर सिंह ने गांव जाना बंद कर दिया और अपनी बेटी को ज्यादा गांव जाने रोक दिया. लेकिन इस दौरान साक्षी की कुश्ती चलती रही. बाद में उन्होंने रोहतक के सर छोटूराम स्टेडियम में कोच ईश्वर जी की सख्त निगरानी में साक्षी को ट्रेनिंग के लिए भेजा. कुश्ती के लिए जुनूनी साक्षी ने सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों में भी जाना छोड़ दिया और दिन रात कुश्ती के दांव-पेंच सीखने में ध्यान देती रहीं.

Advertisement

मां ने रखा खाने पीने का ध्यान
आंगन बाड़ी की सुपरवाइज़र मां साक्षी के खान पान का पूरा ध्यान रखती और पिता सख्त ट्रेनिंग का. दिन में आठ-आठ घंटे की ट्रेनिंग की और जिम में फिटनेस सेशन पर, तब जाकर साक्षी को उनकी मंजिल मिली. माता-पिता और साक्षी की मेहनत रंग लाई और अब उनकी अगली मंजिल 2022 में टोक्यों में होने वाले ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement