Advertisement

जानें कितनी सालाना सैलरी लेते हैं मुकेश अंबानी

देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलाइंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन और एमडी मुकेश अंबानी ने अपनी वार्षिक आय 15 करोड़ बरकरार रखी है इसके साथ ही दुसरे बोर्ड डायरेक्टर की तरह कम्पनी के स्टॉक का हिस्सा भी लेने से मना कर दिया है.

मुकेश अंबानी मुकेश अंबानी
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलाइंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन और एमडी मुकेश अंबानी ने अपनी वार्षिक आय 15 करोड़ बरकरार रखी है इसके साथ ही दुसरे बोर्ड डायरेक्टर की तरह कम्पनी के स्टॉक का हिस्सा भी लेने से मना कर दिया है.

मुकेश अंबानी ने पिछले 9 सालों से 15 करोड़ वेतन, लाभ, भत्तों और कमीशन को मिलाकर साला लगभग 24 करोड़ रुपये ही लेते आए हैं.

Advertisement

रिलाइंस ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा था कि अध्यक्ष और प्रंबध निदेशक का मुआवजा 38.75 करोड़ की जगह 15 करोड़ रुपये तय किया गया है जो प्रबंधकीय मुआवजे के स्तर मे सुधार के लिए व्यक्तिगत उदारहण को दर्शाता है. अंबानी ने 2009 में सीईओ की उचित सैलरी तय करने की मीटिंग के दौरान अपनी सैलरी 15 करोड़ तय की थी.

अंबानी के चचेरे भाई निखिल और मेसवानी का पैकेज 16.58 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि पिछले साल यह 14.42 और 14.41 करोड़ रुपये का था. 2014-15 में उन्हें 12.03 करोड़ रुपये पैकेज के रुप मिलते थे. साथ ही उनके रिलाइंस के कार्यकारी निदेशक पीएम एस प्रसाद का वेतन 7.23 से बढ़कर 7.87 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की गैर-कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को निदेशक होने के कारण 4 लाख रुपए और 1.2 करोड़ रूपए का कमीशन मिलता है जहां पिछले साल उन्हें 6 लाख रुपए के साथ 1.20 करोड़ का कमीशन मिलता था.

Advertisement

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement