
लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी की सलेमपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के रविंदर ने 4,67,241 के साथ जीत हासिल की है. वहीं, बहुजन समाजवादी पार्टी के आर एस कुशवाहा को 3,54,764 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे. इस बार यहां से 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इस सीट पर 19 मई को कुल 54.22 फीसदी मतदान हुआ था.
Election Results: अमेठी से लेकर काशी तक, जानें कौन किस सीट पर है आगे
यहां से बीजेपी के मौजूदा सांसद रविंदर कुशवाहा, गठबंधन की तरफ से बसपा के आरके कुशवाहा और कांग्रेस की तरफ से राजेश कुमार शर्मा चुनावी दंगल में उतरे. इसके अलावा पीस पार्टी, जन क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी), भारतीय समता समाज पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, हिंदुस्तान निर्माण दल, जनता कांग्रेस, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के साथ ही चार निर्दलीय चुनाव मैदान में रहे.
Lok Sabha Election Results 2019: देखें पल-पल का अपडेट
2014 का जनादेश
2014 के आम चुनाव में यहां पर 51.50 फीसदी मतदान हुआ था. बीजेपी के रविंद्र कुशवाहा ने 45.89 फीसदी वोट हासिल करते हुए 3,92,213 मत हासिल किया. उन्होंने बसपा के रवि शंकर पप्पू को 2,32,342 मतों (27.18%) के अंतर से हराया. रवि शंकर को महज 1,59,871 मत मिले. सपा और कांग्रेस इस संघर्ष में क्रमशः तीसरे और पांचवें पायदान पर रही.
यह संसदीय सीट प्रदेश के 2 जिलों बलिया और देवरिया को मिलाकर बना है. सलेमपुर प्रदेश के सबसे पुराने तहसील हेडक्वार्टर के रूप में जाना जाता है.
सामाजिक ताना-बाना
आर्थिक रूप से सलेमपुर संसदीय सीट राज्य के पिछड़े क्षेत्रों में आता है. 2011 की जनगणना के मुताबिक सलेमपुर तहसील की आबादी करीब 6 लाख (6,04,483) है जिसमें 3 लाख पुरुष (49%) और 3.1 लाख (51%) महिलाएं हैं. यहां की 80 फीसदी आबादी सामान्य वर्ग के लोगों की है, जबकि 16% लोग अनुसूचित जाति के लोगों की है, जबकि 4 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के लोगों की है.
धर्म के आधार पर देखा जाए तो हिंदुओं की आबादी 86.2 फीसदी है तो 13.5 फीसदी मुस्लिमों की आबादी रहती है. यहां लिंगानुपात प्लस में है. 1 हजार पुरुषों में 1,027 महिलाएं हैं. साक्षरता दर 73 फीसदी है जिसमें 82 फीसदी पुरुष और 62 फीसदी महिलाएं शामिल हैं.
सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र भाटपार रानी, सलेमपुर (अनुसूचित जाति), बेल्थरा रोड (अनुसूचित जाति), सिकंदरपुर और बंशदीह आते हैं, जिसमें 2 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
aajtak.in