Advertisement

पापा कहते हैं 'इसको भूल जाओ, सो जाओ और अगली पर ध्यान दो'- सलमान खान

'सुल्तान' की सफलता के बाद पेश है सलमान खान से हुई खास बातचीत के मुख्य अंश...

सलमान खान सलमान खान
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 16 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

पार्टी कहां होने वाली है?
कोई पार्टी नहीं है, मैनें पार्टी करनी बहुत पहले ही छोड़ दी थी. हम लोग अब पार्टी नहीं करते, यही वजह है कि ऐसी अच्छी फिल्में बना पा रहें हैं.

गाने 'जग घूमया' का डांस स्टेप किसका था?
वो अरबाज ने बताया था.

अवॉर्ड्स लेने के लिए तैयार हैं?
हां, डायरेक्टर अली अब्बास जाएंगे और स्टेज पर अवॉर्ड लेंगे.

Advertisement

राजकुमार संतोषी की फिल्म कब शुरू करेंगे?
अभी स्क्रिप्टिंग चल रही है. अभी उसके लिए टाइम है.

क्या आप खुद के ऊपर बायोपिक बनने देंगे?
नहीं, वो काफी मुश्किल काम है. मेरी जिंदगी काफी बोरिंग है. मैं किसी को बनाने की परमिशन नहीं दूंगा क्योंकि मेरी बायोपिक मुझे ही लिखनी होगी.

आपने 'रईस' का ट्रेलर देखा?
नहीं, लेकिन मैंने 'रूस्तम' का ट्रेलर देखा, गजब का ट्रेलर है. मोहनजो दारो के गाने भी अच्छे लगे.

सबसे बेस्ट कॉम्लिमेंट क्या मिला?
लोगों को मेरा लुक पसंद आया है. लोग दो-दो , तीन-तीन बार थियेटर जाकर फिल्म देख रहें हैं. ये सबसे बड़ा कॉम्लिमेंट मिला. हर दिन के कलेक्शन भी लोगों का प्यार दर्शाते हैं.

हर दिन फिल्म का नया रिकॉर्ड सामने आ रहा है इस उपलब्धि को कैसे देखते हैं?
ये डायरेक्टर का कमाल है. उनकी वजह से हमें ये मुकाम हासिल हुआ है.

Advertisement

कई सारे लोगों ने रिलीज से पहले ही फिल्म को सुपर हिट करार कर दिया था?
मैं खुद को बस लकी मानता हूं. मै खुद को इंसान मानता हूं जो सही वक्त पर सही जगह रहता है. मुझे ऐसे लोग मिल रहें हैं जो सही स्क्रिप्ट लेकर आते हैं. मेरे किरदार के ऊपर काम भी करते हैं. फिर जाकर 'सुल्तान' जैसी फिल्म बनती है. इसीलिए खुद को बेहद लकी मानता हूं.

क्या महंगी टिकट की वजह से फिल्में 'लीक' होती है?
वीकेंड महंगा होता है लेकिन उसके बाद तो टिकट सस्ती रहती है. हमने 'जय हो' के दौरान टिकट के रेट सबसे कम रखे थे लेकिन उसका जिक्र किसी ने नहीं किया.

आपको नंबर 1 सुपर स्टार कहा जाता है.
मैं अपनी मां की आंखों में नंबर 1 हूं, ये ही मेरे लिए बहुत है.

मां और पिता को कैसी फिल्म लगी?
दोनों को फिल्म बेहद पसंद आई. जब भी मैं कोई फिल्म करता हूं और पापा जब भी फिल्म देखकर आते हैं तो कहते हैं 'इसको भूल जाओ, सो जाओ और अगली पर ध्यान दो.'

क्या अब आप सोच समझकर फिल्मों का चयन करने लगे है?
हां, अगर आप देखें तो जैसी फिल्में मैं पहले किया करता था, वैसी अब नहीं करता. कुछ फिल्मों ने मुझे 'चूजी' बनने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement

क्या आप बॉक्स आॉफिस के नंबर्स फॉलो करते हैं?
नहीं, वो मार्केटिंग टीम का काम है. फिल्म बन जाने के बाद मैं अगली फिल्म पर काम करने लगता हूं.

किसी बात का दुख रहा?
बस यही दुख है कि इन लोगों ने मेरे गाए हुये गाने यूज नहीं किये.

आपके लिये सफलता क्या है?
मेरे लिये खुश रहना सबसे बड़ी सफलता है.

और भी स्पोर्ट बेस्ड फिल्में करेंगे?
ये बहुत मुश्किल काम है, स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म बनाना.

आप की जगह और कौन इस किरदार को निभा सकता था?
जिस तरह से दर्शकों ने फिल्म देखी है, अपना प्यार दिया है, मुझे लगता है ये रोल सिर्फ मैं ही कर सकता था.

आमिर खान ने 'दंगल' का पोस्टर भी आपकी फिल्म से ठीक पहले लॉन्च किया?
आमिर की फिल्म के बारे में लोगों को पहले से पता था. अच्छा पोस्टर है.

रिलीज से पहले फिल्में आजकल लीक हो जाती है?
जी, बहुत ही बुरा हैं ये चोर लोग हैं. ये ऐसे लोग हैं जो मेहनत नही करते, दूसरों के काम को खराब करके मुनाफा कमाते हैं. कोई तो मुझसे कह रहा था कि ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिये जो बाकी ऐसे चोरों के लिए सबक होगा. हम सब एंटरटेनमेंट टैक्स भी भरते हैं.

Advertisement

क्या आप बाकी एक्टर्स की फिल्में देख पाते हैं?
काम में व्यस्त रहता हूं इसलिए नहीं देख पाता हूं. लेकिन हाल ही में मैंने टीवी पर चैनल बदलना सीखा है. पहले मुझे रिमोट से चैनल बदलना नहीं आता था.

आमिर खान के बारे में क्या कहेंगे?
आमिर मेरे पीछे पड़ा हुआ है, मैंने आमिर से कहा कि पहलवान की फिल्म में सिक्स पैक बॉडी बनाकर क्या करोगे? फिर आमिर ने कहा कि आजकल तो कई सारे कुश्ती के खिलाड़ी बेहतरीन बॉडी के साथ हैं.

क्या आपने 'सुल्तान' में बढ़ाया हुआ वजन कम किया?
नहीं, पहले वजन बढ़ाना मुश्किल था, अब वजन घटाना मुश्किल हैं. पहले सीनियर्स के साथ कॉम्पिटिशन होता था, अब जूनियर्स के साथ है.

आमिर ने कहा कि आप और शाहरुख उनसे बड़े सुपर स्टार्स हैं.
हां, आमिर झूठ नहीं .मुझे आमिर की ये बात काफी पसंद है.

क्या आप रीजनल फिल्म कर रहे है?
हां, मैं रितेश देशमुख की मराठी फिल्म कर रहा हूं, जो 'छत्रपति शिवाजी' की बायोपिक है. फिल्म में मेरी 5-6 दिनों की शूटिंग है. मैंने जान बूझकर यह फिल्म साइन की है. हाल ही में मैने एक मराठी टीवी शो पर 'सुल्तान' को प्रमोट भी किया था. बहुत ही मजेदार शो है.

रीजनल फिल्में प्रोड्यूस कब करेंगे?
अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल रही है उसी का इंतजार है.

Advertisement

रणवीर सिंह ने भी फ्रांस में फिल्म देखी और फोटो पोस्ट की?
हां, मेरे मन में आया कि आखिर वो फिल्म देखने के बजाय डांस करके सबको डिस्टर्ब क्यूं कर रहा था.

आपको यंग एक्टर्स में कौन कौन पसंद है?
रणवीर सिंह, वरुण धवन, रणबीर कपूर, टाइगर, सूरज, रणबीर कपूर, फवाद खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा.

क्या आप 2 हीरो वाली फिल्म करेंगे?
अगर कोई स्क्रिप्ट आई तो जरूर करूंगा.

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म का आप हिस्सा बनेंगे?
संजय दत्त की बायोपिक मेरे बगैर पूरी नहीं होगी.

'दस का दम' फिर से कब करेंगे?
मौका मिला तो जरूर करूंगा, अभी तो 'बिग बास' करने जा रहा हूं. इस साल तो आम आदमी इस शो में होंगे और काफी मुश्किल होने वाली है क्योंकि लोगों को लगेगा कि कहीं ये सेलिब्रिटी वर्सेज आम आदमी ना हो जाए. हालांकि सेलिब्रिटी भी कभी आम आदमी था और जब ये लोग घर से बाहर आएंगे तो ये सेलिब्रिटी ही हो जाएंगे.

क्या आपके पिता आपके लिए स्क्रिप्ट लिखेंगे?
नहीं, वो इन दिनों आर्टिकल लिख रहे हैं ट्विट करते हैं और वो बेहद खुश हैं. मैं बस चाहता हूं कि वो जो भी करना चाहते हैं, करते रहें.

क्या आप भी कोई स्क्रिप्ट लिखने वाले हैं?
नहीं, मेरे पास टाइम नहीं है.

Advertisement

फिल्म 'ट्यूबलाइट' के बारे में बताइए?
अभी मैं ब्लैंक हूं, कुछ बता नहीं सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement