Advertisement

बेटे सलमान के सपोर्ट में उतरे सलीम, एक साथ किए कई ट्वीट

पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने को लेकर सपोर्ट में उतरे सलमान के लिए अब उनके पिता भी आगे आ गए हैं. 

सलीम खान सलीम खान
स्वाति गुप्ता/खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने के समर्थन में सुपरस्टार सलमान खान के बयान को लेकर उनके पिता सलीम खान ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

सत्तर के दशक के मशहूर फिल्म स्क्रिप्ट राइटर रहे सलीम खान ने कटाक्ष के लहजे में कई ट्वीट किए हैं. सलीम खान ने इन ट्वीट के जरिए इस मुद्दे पर अपने बेटे सलमान खान के स्टैंड का समर्थन किया है.

Advertisement

बता दें कि सलमान खान ने हाल में दिल्ली में बयान दिया था कि कलाकार और आतंकवादी दो अलग अलग बाते हैं. सलमान ने साथ ही कहा था कि पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा और वर्क परमिट भारत सरकार की ओर से दिया जाता है. सलमान ने ये कहकर जताया था कि वो पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने के पक्ष में नहीं हैं.

एक अंग्रेजी न्यूज चैनल पर चुटकी लेने के साथ सलीम खान ने उन लोगों पर, कटाक्ष किया जो इस मुद्दे पर सलमान खान, करण जौहर, महेश भट्ट और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी पर निशाना साध रहे हैं.

ट्वीट में सलीम ने कहा- 'ब्रेकिंग न्यूज, सईद, लखवी, मसूद को एक चैनल की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सलमान खान, महेश भट्ट, करन जौहर और येचुरी से रिप्लेस कर दिया गया है.'

Advertisement

तंज के अंदाज में सलीम ने कहा कि ये सभी लोग हमारे देश की एकता को खतरा है. फिर सलीम ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि जेंटलमैन बड़ा दिल दिखाइए क्योंकि आप लोगों के मनोरजंन करने वाले जॉब में हैं.

आप चीखने चिल्लाने, लोगों को अपमानित और आहत करने के जॉब में नहीं है. मिस्टर येचुरी सतर्क रहें, शांति की बात करना आपको गद्दार बना सकता है. फिर एक ट्वीट में सलीम ने लिखा, मिस्टर भट्ट हमारे देश में टीवी पर ड्रैमेटिक एक्टर्स की कमी नहीं है, फिर आप क्यों सरहद के पार देख रहे हैं.

सलीम खान ने एक और ट्वीट मे कहा कि इंदिरा जी ने मॉस्को में एक अनाम सैनिक की कब्र पर श्रद्दासुमन अर्पित करते हुए कहा था कि युद्ध में जब भी गोली चलाई जाती है ये एक मां के दिल तक चोट करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement