सलमान खान अपने चाहने वालों को अपनी धुनों पर अपने साथ थिरकाने के लिए तैयार हैं. वे जल्द ही गुजरात के सूरत में लाइव परफॉर्मेस देंगे. इसे अब तक सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट शो बताया जा रहा है जिसे सलमान लाइन इन कॉन्सर्ट नाम दिया गया है.
सलमान खान लंबे समय बाद लाइव एक्ट करने जा रहे हैं. उनके साथ इस मौके पर जैक्लिन फर्नांडीज, चित्रांगदा सिंह, एली अवराम और लॉरेन गॉतलिब जैसी हसीनाएं भी होंगी. इस शो को मनीष पॉल होस्ट करेंगे.
भाईजान के जलवे के अलावा सिंगर नेहा कक्कड़ और नकाश अजीज भी बोंगे. इसके अलावा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की दादी यानी अली असगर और गुत्थी सुनील कुमार भी लोगों को ठहाके लगवाएंगे. ये शो 19 फरवरी को सूरत के डीआरबी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा.