Advertisement

यूलिया का इशारा, मूंछें हों तो सलमान खान जैसी!

सलमान खान भले ही रोमानियन टीवी सेलिब्रिटी यूलिया वांतूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर सच जाहिर न करें, लेकिन तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलती.

मि‍नी की पार्टी में ऐसा दिखा नजारा मि‍नी की पार्टी में ऐसा दिखा नजारा
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

सलमान खान भले ही रोमानियन टीवी सेलिब्रिटी यूलिया वांतूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर सच जाहिर न करें, लेकिन तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलती हैं. हाल ही में टीवी होस्ट मिनी माथुर ने इंटरनेट पर सलमान के 50वें बर्थडे की कुछ फोटो शेयर की हैं जिनमें सलमान लड़कियों से घिरे हुए हैं.

तस्वीर को देखकर इन लड़कियों के बीच आप मिनी माथुर और सलमान की गर्लफ्रेंड कही जाने वाली यूलिया वांतूर को आसानी से पहचान सकते हैं. सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' में मूंछों के लुक में नजर आएंगे. उसी लुक को प्रमोट करते हुए सभी लड़कियां इस फोटो में अपने लम्बे बालों से बनायी नकली मूंछों के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement

इस फोटो में लूलिया बिलकुल सलमान के बराबर में खड़ी हैं. किसी को फिलहाल कोई खबर नहीं है कि दोनों कब सगाई करेंगे या कब शादी की तारीख निकालेंगे. सलमान खुद भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.

कुछ हफ्तों पहले यह अफवाह सामने आई थी कि दोनों सगाई कर चुके हैं. तब सलमान की बहन अर्पिता ने इसे खारिज करते हुए बताया था कि सलमान तो खुद इस अफवाह से चौंक गए थे. लेकिन ऐसा कई बार हो चुका है कि सलमान और यूलिया साथ नजर आते हैं.

पनवेल के फॉर्महाउस पर सलमान का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए भी यूलिया पूरे समय उनके साथ ही थीं. खैर जो भी हो, सलमान के फैन्स को तो अपने 'भाईजान' की तरफ से सालों से खुशखबरी का इंतजार है.

सलमान खान फिलहाल अली अब्बास जफर की फिल्म 'सुलतान' की शूटिंग में बिजी हैं जो रेसलिंग पर आधारित है. इस फिल्म के लिए सलमान ने न सिर्फ मूंछें रखी हैं बल्कि बाल भी छोटे करवाए हैं और थोड़ा वजन भी बढ़ाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement