Advertisement

लुलिया वंतूर संग दिखे सलमान, क्या जल्दी बजेगी शहनाई?

सलमान खान के रिलेशनशिप को लेकर काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में अफवाहें जारी हैं कि वो रोमानियाई टीवी सेलिब्रिटी लुलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं. हाल ही में फिल्मकार डेविड धवन के घर पर भी दोनों साथ नजर आए.

सलमान खान और लुलिया वंतूर सलमान खान और लुलिया वंतूर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

सलमान खान के रिलेशनशिप को लेकर काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में अफवाहें जारी हैं कि वो रोमानियाई टीवी सेलिब्रिटी लुलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं. हाल ही में फिल्मकार डेविड धवन के घर पर भी दोनों साथ नजर आए.

कार में लुलिया पीछे बैठी थीं और सलमान कार में आगे की पैसेंजर सीट पर थे. हांलांकि बीते समय में सलमान संगीता बिजलानी से लेकर सोमी अली, ऐश्वर्या राय बच्चन और कटरीना कैफ तक को डेट कर चुके हैं. अगर अफवाहों पर यकीन किया जाए तो लुलिया इस लिस्ट में लेटेस्ट हैं.

Advertisement

लोग तो यहां तक बातें बनाने लगे हैं कि सलमान ने वंतूर से सगाई कर ली है. लेकिन सलमान का इस पर कहना है कि मेरे बारे में कई बातें होती हैं, जो हमेशा सच नहीं होती हैं. मुझे इन छोटी-छोटी बातों से फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन ये बातें मेरे पेरेंट्स को परेशान कर देती हैं.

फिलहाल सलमान ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को दुनिया के सामने खुलकर उजागर नहीं किया है. लेकिन बार बार लुलिया के साथ दिखना और फोटो के जरिए सुर्खियां बनाना कोई आम बात नहीं हो सकती. जरूर दाल में कुछ काला है भाईजान!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement