Advertisement

सलमान खान गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर से 2016 में करेंगे शादी

हिट एंड रन से बरी होने के बाद अब सलमान खान की शादी की खबरें चर्चा में है. जैसा कि सलमान खान ने कहा था कि जब तक वह इस केस में उलझे हुए हैं तब तक शादी के बारे में सोच नहीं सकते. लेकिन अब बरी होने के बाद इंडस्ट्री में इस बात की खूब चर्चा है कि वह अगले साल शादी का लड्डू चखने वाले हैं.

लूलिया वंतूर और सलमान खान लूलिया वंतूर और सलमान खान
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

सलमान खान और उनकी शादी? इस बार यह सवाल बजरंगी भाईजान से पूछने का सही वक्त आ गया है. क्योंकि सलमान ने खुद पर चल रहे केस की वजह से शादी ना करने का फैसला लिया था और यह भी कहा था कि अगर उन्हें जेल नहीं होती या वह जेल से सजा काटकर बाहर आते हैं तभी शादी के बारे में सोचेंगे.

Advertisement

अब जब सलमान को उनके हिट एंड रन केस के सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है तो क्या सल्लू भाई अब अपनी शादी के बारे में सोचेंगे? अगर उनके क‍रीबियों की मानें तो उन्हें सलमान खान के अगले साल शादी करने की उम्मीद है. सलमान खान अक्सर अपनी कई महिला दोस्तों के साथ देखे गए हैं और उनकी यही अदा उनके फैन्स को यह इशारा दे जाती है कि क्या यही हैं वो जिससे सलमान खान शादी करेंगे. हाल ही की बात करें तो सलमान खान इन दिनों रोमानियन टीवी पर्सनेलिटी लूलिया वंतूर के साथ कई दफा देखे गए हैं. हाल ही में सलमान खान को लूलिया के संग डायरेक्टर डेविड धवन के घर के बाहर देखा गया था. और ना सिर्फ इस जोड़ी के अफेयर की खबरें सुर्ख‍ियों में रही बल्कि लूलिया संग सलमान कर सगाई की खबरों ने भी इंडस्ट्री फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा.

Advertisement

फिलहाल सलमान के बरी होने के बाद अब उनके फैन्स को उनकी शादी की घोषणा की खबर का ही इंतजार है. अपने बयान के मुताबिक अगर सलमान ने शादी का फैसला लिया तो जाहिर सी बात है कि वह अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं और उनके हमसफर की बात करें तो उनके लेटेस्ट अफेयर को देखते हुए सूई लूलि‍या वंतूर पर ही रुकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement