Advertisement

सुल्तान के लिए इनसे ट्रेनिंग ले रहे हैं सलमान

सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'सुल्तान' के लिए अंतर्राष्ट्रीय एक्शन निर्देशन लार्नेल स्टोवल से कुश्ती व मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'सुल्तान' के लिए अंतर्राष्ट्रीय एक्शन निर्देशन लार्नेल स्टोवल से कुश्ती व मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने इस ट्रेनिंग से संबंधित एक फोटो ट्विटर पर साझा की है.

 

जफर ने ट्विटर पर लिखा, 'सुल्तान' सलमान खान ने अगले दो माह के लिए लार्नेल स्टोवल और टीम के साथ कुश्ती और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग शुरू कर दी है.'

Advertisement

एक बयान में कहा गया है कि 'दबंग' सलमान ने 'सुल्तान' के लिए दिन में चार घंटे की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है। लार्नेल सुपरस्टार को ट्रेनिंग देने के लिए ही लॉस एंजेलिस से यहां आए हैं.

आदित्य चोपड़ा अपने घरेलू फिल्म निर्माण बैनर यश राज फिल्म्स तले 'सुल्तान' बना रहे हैं. फिल्म एक पहलवान के जीवन पर आधारित बताई गई है, जिसमें सलमान कुश्तीबाज की भूमिका में हैं. उनकी जोड़ीदार का चयन किया जाना अभी बाकी है. फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होनी है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement