Advertisement

पहली बीवी बिग बॉस को छोड़ दूसरी बीवी बजरंगी भाईजान के पास पहुंचे सलमान खान!

'बिग बॉस 8' में आखि‍रकार वो वीकएंड आ ही गया, जब शो के होस्ट सलमान खान ने इसे अलविदा कह दिया. आगे के बाकी बचे चार हफ्तों के लिए अब 'बिग बॉस' के विमान की कमान मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान को सौंपी गई है.

बिग बॉस के 'बेस्ट होस्ट' ने शो की 'बेस्ट फॉलोअर' को सौंपी कमान बिग बॉस के 'बेस्ट होस्ट' ने शो की 'बेस्ट फॉलोअर' को सौंपी कमान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

'बिग बॉस 8' में आखि‍रकार वो वीकएंड आ ही गया, जब शो के होस्ट सलमान खान ने इसे अलविदा कह दिया. आगे के बाकी बचे चार हफ्तों के लिए अब 'बिग बॉस' के विमान की कमान मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान को सौंपी गई है.

मीडिया से बात करते हुए सलमान ने कहा 'मेरा शो मुझसे छीना जा रहा है.' खुद को शो की सबसे बड़ी फैन बताने वाली फराह खान का भी मानना है कि सलमान इसके बेस्ट होस्ट हैं. सलमान ने बताया की जब भी एपिसोड खत्म होता था तो फराह फोन करके उन्हें अपने सुझाव देती थीं. सलमान ने कहा, 'एक तरह से फराह खान शो की सबसे बड़ी फॉलोअर हैं. मेरे हिसाब से फराह ही इस कारवां को आगे ले जा सकती हैं. फराह ने भी सलमान से काफी टिप्स लिए हैं.'

Advertisement

दूसरी ओर, शनिवार रात शो को अलविदा कहते हुए सलमान ने कहा कि वह एक बीबी (बिग बॉस) को छोड़ दूसरी बीबी (बजरंगी भाईजान) के पास जा रहे हैं. दरअसल, 'बिग बॉस-8' को चार हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में पहले से तय अपनी फिल्मों की शूटिंग के कारण सलमान खान शो के फाइनल तक इसे वक्त नहीं दे पाएंगे.

जाते-जाते सलमान खान ने गौतम गुलाटी, प्रीतम, अली कुली मिर्जा, डिम्पी और करिश्मा तन्ना को शुभकामनाएं दी हैं.

 

अगले चार हफ्तों तक ये सभी प्रतिभागी खुद को बेस्ट साबित करते नजर आएंगे. जबकि एजाज खान के बाद पांच और चैलेंजर्स को 'बिग बॉस' के घर भेजा गया है. इनमें संभावना सेठ, राहुल महाजन, सना खान और महक चहल शामिल है. इस तरह अब घर में कुल पांच प्रतिभागी और पांच चैलेंजर्स हो गए हैं.

Advertisement

शो की नई होस्ट फराह खान के हिसाब से गौतम गुलाटी उनके सबसे अध‍िक पसंद हैं. हालांकि फराह ने कहा की जब वो होस्ट करेंगी तो सभी को बराबर का दर्जा देंगी.

फ्लर्ट करने से बॉडी हेल्दी रहती है: राहुल महाजन
एक बार फिर 'बिग बॉस' के घर का सदस्य बनने जा रहे राहुल महाजन की मुलाकात घर के अंदर पूर्व पत्नी डिम्पी महाजन से होने वाली है. राहुल महाजन ने कहा, 'घर में डिम्पी हैं तो क्या हुआ मेरी जो किशन कन्हैया वाली इमेज है मैं उसे बरकरार रखूंगा क्योंकि फ्लर्ट करने से बॉडी हेल्दी रहती है.' संभावना सेठ की टारगेट डिम्पी महाजन ही रहेंगी. संभावना ने कहा, 'डिम्पी चालाक हैं. उन्हें मजा चखाना होगा.

दूसरी ओर, महक चहल के निशाने पर गौतम गुलाटी हैं, जबकि सना खान करिश्मा को टारगेट करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement