Advertisement

Bigg Boss 11 Day1: विकास ने शिल्पा से कहा- कोई काम नहीं मिला तो यहां आ गईं

सलमान खान के बिग बॉस 11 के पहले दिन शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच गरमागरम बहस देखने को मिली. जानें इन्होंने एक-दूसरे से क्या कहा? 

बिग बॉस के घर में विकास और श‍िल्पा बिग बॉस के घर में विकास और श‍िल्पा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

सलमान खान के बिग बॉस 11 की शुरुआत हो चुकी है. इसके ग्रैंड प्रीमियर में सबसे ज्यादा ध्यान शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, ज्योति कुमार और जुबेर खान ने खींचा. हम आपको बता रहे हैं कैसा रहा बिग बॉस 11 के पहले दिन का हाल.

बिग बॉस के घर में पहले दिन शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच तीखी तकरार देखने को मिली. दोनों ने शब्दों के बाण छोड़े. इन्होंने अपने तर्कों से एक-दूसरे को गलत साबित करने की कोशिश की. बहस के दौरान विकास ने शिल्पा से कहा, 'आपको बहुत समय से स्क्रीन टाइम नहीं मिला, इसलिए जबर्दस्त ड्रामा करती हो. कोई काम नहीं मिला तो यहां आ गईं. मुझे पता होता आप यहां आएंगी तो सौ परसेंट नहीं आता.

Advertisement

Bigg Boss 11 : बिग बॉस में बिहार की ज्योति बोलीं- मैं शहरी गोरियों के बारह बजा दूंगी

बता दें कि शिल्पा और विकास गुप्ता की दुश्मनी तब से है, जब शिल्पा ने एंड टीवी का शो भाबीजी घर पर हैं छोड़ा था. विकास उस समय एंड टीवी को हेड कर रहे थे. अन्य कंटेस्टेंट ने भी शांति से खेल शुरू करने की कोशिश की, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके.

इस बार बदल गया है बिग बॉस का जल्लाद, हंसेगा नहीं पर हंसाएगा जरूर

शिल्पा शिंदे पहले भी अपने तेवर दिखा चुकी हैं. उन्होंने कहा, यदि कोई मेरे साथ बुरा व्यवहार करेगा तो मैं भी चुप नहीं रहूंगी. मैं सिर्फ एक ही आदमी पर ध्यान दूंगी, जो सलमान खान हैं. सलमान जगत भैया हैं तो मैं भी जगत भाभी हूं.' बिग बॉस 11 के लॉन्च पर ज्योति कुमार ने कहा है, मैं किसी से दबने वाली नहीं हूं. मैं सबकी बारह बजा दूंगी. मुझे हल्के न लिया जाए. गांव की लड़कियों को सीधा-सादा माना जाता है, लेकिन मैं न तो सीधी हूं और न ही सादी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement