Advertisement

सलमान खान की पहली सैलरी थी 75 रु, अब एक TV एपिसोड का लेते हैं 11 करोड़

सलमान खान आज हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. खबरों के मुताबिक उन्हें 'बिग बॉस 11' के एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी पहली सैलरी 75 रुपये थी.

सलमान खान सलमान खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

सलमान खान आज हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. खबरों के मुताबिक उन्हें 'बिग बॉस 11' के एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, लेकिन उनकी पहली सैलरी महज 75 रुपये थी.

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया- मेरी पहली सैलरी 75 रुपये थी. मैं ताज होटल के किसी शो में ग्रुप में डांस कर रहा था. मेरा कोई दोस्त वहां डांस कर रहा था. वो मुझे वहां ले गया. मैंने फन के लिए ये किया था. इसके बाद एक सॉफ्ट ड्रिंक ब्रॉन्ड के लिए मुझे 750 रुपये मिले. उसके बाद बहुत समय तक 1500 रुपये मिलते रहे. 'मैंने प्यार किया' के लिए मुझे 31,000 रुपये मिले थे, लेकिन बाद में उसे बढ़ा कर 75000 रुपये कर दिया गया था.

Advertisement

जोधपुर कोर्ट से अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत

यह 'बिग बॉस' का 8वां सीजन है, जिसे सलमान होस्ट कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो हमेशा शो पर वापसी करते हैं क्योंकि वो इस शो के फॉर्मेट से खुद को कनेक्ट करते हैं. उन्होंने कहा- यह एक अच्छा शो है. इसके अलावा कुछ और करने में मेरी दिलचस्पी नहीं है. कुछ अच्छे शोज भी हैं, लेकिन वो मेरे फॉर्मेट के नहीं हैं. मुझे नहीं लगता मैं उस तरह के शोज अच्छे से कर पाऊंगा.

टीवी पर अक्षय-शाहरुख से मुकाबले के लिए तैयार हो चुके हैं सलमान खान

'दस का दम' भी मेरे लिए अच्छा था. जब तक मैं कनेक्ट नहीं कर पाऊंगा, तब तक मैं कुछ अच्छे से नहीं कर सकता.

कि बिग बॉस-11, 1 अक्टूबर से शुरू होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement