Advertisement

सबूत भी खिलाफ थे और गवाह भी, फिर कैसे बचते सलमान!

राजस्थान की जोधपुर कोर्ट में CJM ग्रामीण देवकुमार खत्री ने इस फैसले को सुनाया. लेकिन कोर्ट में बहस के दौरान क्या हुआ और ऐसा क्या हुआ जो सलमान के विपक्ष में गया. यहां पढ़ें...

सलमान खान दोषी करार सलमान खान दोषी करार
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान दोषी करार दिए गए हैं. सलमान के अलावा अन्य सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. राजस्थान की जोधपुर कोर्ट में CJM ग्रामीण देवकुमार खत्री ने इस फैसले को सुनाया. लेकिन कोर्ट में बहस के दौरान क्या हुआ और ऐसा क्या हुआ जो सलमान के विपक्ष में गया. यहां पढ़ें...

Advertisement

क्यों दोषी करार दिए गए सलमान खान?

वरिष्ठ वकील अशोक जोशी ने आजतक से बात करते हुए कहा कि सलमान खान को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस मामले में सलमान को 6 साल तक की सज़ा हो सकती है. उन्होंने बताया कि अगर सलमान को 3 साल से कम की सज़ा होती है तो उन्हें इसी कोर्ट से बेल मिल सकती है. जिस दौरान सलमान खान को दोषी करार दिया गया, उस दौरान अशोक जोशी कोर्ट रुम में ही मौजूद थे.

LIVE: काला हिरण केस- सलमान खान दोषी, सैफ-तब्बू समेत बाकी सभी आरोपी बरी

अशोक जोशी ने कहा कि इससे पहले चिंकारा के दो मामले में बरी हो गए थे, वो सब जन साक्ष्य के आधार पर किया गया था. लेकिन इस मामले में उनके खिलाफ पुख्ता सबूत इसलिए बने हैं क्योंकि 3 चश्मदीद मौजूद थे. और चश्मदीद ने कोर्ट में साफ तौर पर कहा है कि उसने सलमान खान को शिकार करते हुए देखा. वकील के मुताबिक, सभी सबूत सलमान के खिलाफ गए इसलिए उन्हें दोषी करार दिया गया.

Advertisement

वकील ने बताया कि जिन्हें बरी किया गया है, बेल बॉन्ड देना होगा. अगर इनके खिलाफ राज्य सरकार अपील करती है तो उन्हें फिर हाजिर होना होगा.  

सज़ा पर बहस के दौरान किसने क्या कहा?

पक्ष -

कोर्ट में सलमान खान के वकील हस्तीमल ने कहा कि उन्हें कम से कम सजा हो. क्योंकि सलमान अच्छे इंसान हैं, समाज सेवा करते हैं.

विपक्ष -

दूसरी तरफ सरकारी वकील भवानी सिंह ने सलमान खान को 6 साल की सज़ा देने की मांग की है. सरकारी वकील ने कहा कि सलमान खान आदतन अपराधी हैं. कई ऐसे मामले रहे हैं, सलमान इस तरह के अपराध करते रहे हैं. उन्होंने ये भी दलील दी कि अगर बड़े स्टार को सज़ा मिलेगी तो आगे से कोई भी इस तरह का अपराध नहीं करेगा.

शूटिंग के दौरान शिकार का आरोप

बताते चलें कि 1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे. इस केस में उनको गिरफ्तार भी किया गया था. सलमान खान को पांच दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. 22 सितंबर, 1998 को उनके कमरे से पुलिस ने एक रिवॉल्वर और राइफल बरामद की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement